रोहतक में 24 घंटे में बढे 101 मरीज
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसके कारण प्रदेश के हर जिले को रेड जोन में घोषित कर दिया है। संक्रमण के बढ़ने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है तो वही रोहतक जिले के सरकारी हॉस्पिटल में तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली है। एक वार्ड को कोविड-19 में तब्दील कर दिया गया है। हॉस्पिटल में ही ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है, ऑक्सीजन बेड की सुविधा कर दी गई है और पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। सिविल हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि दूसरी लहर से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला इसलिए सरकार ने पहले ही हॉस्पिटलों को सख्त निर्देश दे दिए थे। अब जिले में 24 घण्टे में 101 मरीज मिले हैं जिसके बाद अकड़ा बढ़कर 855 हो गया है।
प्रदेश में लगातार महा संक्रमण बढ़ रहा है जिसके बाद सरकार के सख्त निर्देशों के बाद सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहे हैं। रोहतक सिविल हॉस्पिटल के एसएसओ डॉक्टर रमेश चंद्र ने बताया की दूसरी लहर से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। इसलिए वह तभी से अलर्ट हो गए थे और तीसरी लहर को देखते हुए अब हॉस्पिटल हर चुनोती से निपटने के लिए तैयार है। रोहतक हॉस्पिटल में एक वार्ड को कोविड-19 में बदल दिया है और हॉस्पिटल के अंदर यह ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है, वही ऑक्सीजन बेड की भी सुविधा कर दी गई है, हालांकि अभी संक्रमण कमजोर है लेकिन वह लोगों से अपील करते हैं कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें मास्क लगा कर रहे घर से बाहर कम निकले वह सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से ध्यान रखें तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। वही जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसके बाद 24 घंटे में 101 मरीज नए मिले हैं कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 855 हो गया है जिसके बाद भी कुछ लोग बगैर मास के घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि प्रशासन लाख दावे कर रहा है कि जो लोग मास्क लगाकर नहीं चलेंगे उनके चालान काटे जाएंगे और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा लेकिन कुछ लोग अभी भी बगैर मास के लापरवाह दिखाई दे रहे हैं जो संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।