संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान
सोनीपत कुंडली बोर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कांफ्रेंस
संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान
सरकार द्वारा किए गए वायदों की गई समीक्षा
सरकार ने एमएसपी पर कोई कमेटी नही बनाई, रेलवे व दिल्ली के मुकदमे वापिसी की कार्रवाई नही की गई
हरियाणा को छोड़कर किसी ने कोई कार्रवाई अमल में नही लाई
31 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे
दिल्ली में भी होगा बड़ा प्रदर्शन
1 फरवरी तक का सरकार को अल्टीमेटम अन्य था शुरू होगा मिशन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड होगा जोरशोर से शुरू
23, 24 फरवरी को मजदूर संगठनो के साथ भारत बंद का होगा समर्थन
लखीमपुर खीरी घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर कोई कार्रवाई नही
एसआईटी की रिपोर्ट में वो आरोपी सरकार आरोपी को बचा रही है
302 के मुकदमे सरकार पर लगाए गए और किसानों को जेल में डाला जा रहा है
राकेश टिकैत 21 जनवरी से लखिमपुर के दौरे पर रहेंगे
अगर बात नही बनी तो वहां पक्का मोर्चा लगेगा
संयुक्त किसान मोर्चा के संगठन में मौजूद किसान संगठन चुनाव में गए है उनको एसकेएम से बाहर निकाला जाएगा
संयुक्त किसान मोर्चा आराजनीतिक दल
अभी तक सरकार की तरफ से बातचीत का न्यौता नही मिला, सरकार ने की वायदाखिलाफी
मुआवजा मामले में कोई सरकार स्तिथि स्पष्ठ नहीं कर पाई
ये भी पढ़ें..
अवैध
निर्माण पर निगम की सख्ती जारी, बिना नक्शा पास करवाए बनाए दो
व्यवसासिक भवन किए सील
हरियाणा
सरकार ने 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' की अवधि को अगले आदेशों तक बढ़ाया