आरोपी ने कबूली 7 वारदातें, 4 स्नेचिंग व 3 बाइक चोरी
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अपराध शाखा - 2 की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो बुजुर्ग महिलाओं से स्नेचिंग करता था। इसके अलावा आरोपी से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। आरोपी ने अब तक कुल 7 वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पहले स्नेचिंग के मामले में सजायाफ्ता है। इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की बाइक पर एक युवक इंडस्ट्रीज एरिया में वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर तुरंत उप निरीक्षक मोहन वालिया, एएसआई उमेश, आजाद, विपिन, कुलदीप सुनील की टीम का गठन किया गया। टीम ने इंडस्ट्री एरिया में जाकर वहां बाइक सहित काबू किया। पूछताछ में जिसकी पहचान जानकीनगर नजदीक शुगर मिल सहारनपुर रोड निवासी अजय उर्फ कालू पुत्र वेद प्रकाश के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद की गई है वह बाइक भी उसने सितंबर माह में चोरी की। आरोपी से पूछताछ में चोरी व स्नेचिंग के साथ मामलों का खुलासा हुआ है आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है।
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि आरोपी अजय ने पहले सिविल हस्पताल जगाधरी से सितंबर माह में बाइक चोरी की उसके बाद उसने उसी बाइक पर स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। 29 दिसंबर 2021 में प्रोफेसर कॉलोनी में बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग की। 10 जनवरी को सेक्टर 17 हुडा मे घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां झपट ली। जिससे महिला को चोट भी आई। 11 जनवरी को दुर्गा कॉलोनी जगाधरी में गली में बैठी बुजुर्ग महिला के कानों से फिर से सोने की बालियां छीन ली। इसके अलावा 12 जनवरी को प्रेम नगर मुंडा माजरा में पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की, लेकिन झपट नहीं पाया और फरार हो गया। इसके अलावा आरोपी ने 11 जनवरी को ही कमानी चौक स्थित बैंक के बाहर से बाइक चोरी की। एक बाइक उसने जनवरी माह में ही थाना शहर यमुनानगर एरिया से चोरी की। आरोपी से कुल 7 वारदातों का खुलासा हुआ है। इंचार्ज का कहना है कि आरोपी को 2017 में भी स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को उस मामले में 5 साल की सजा हो रखी है और वह हाईकोर्ट से जमानत पर है। आते ही फिर से वारदातें करने शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
READ ALSO :- Sonipat- SKM: 31 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे