आज 1765 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, 187 मिले संक्रमित
जिला में कोविड के 1046 सक्रिय मरीज
रोहतक | NEWS - उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि कोरोना अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है, इसलिए लोग बे-परवाह न बने, क्योंकि लापरवाही का सीधा सा अर्थ अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं कि अगर कोई व्यक्ति कोविड रोधी टीके नहीं लगवाता है तो उसे सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिला में कोरोना की पॉजिटीविटी दर कम होकर 4.61 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 94.58 प्रतिशत हो गई है। आज कोविड-19 के 1765 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 187 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये, जबकि 958 सैंपल का परिणाम आना शेष है। आज तक के आंकड़ों के अनुसार जिला में अब तक 654314 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया।