704 नशीले कैप्सूल सहित आरोपी गिरफ्तार
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :- जहां एक और नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है और उसके तहत युवाओं को नशा मुक्त कराते हैं तो वहीं नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने यमुनानगर बस स्टैंड स्थित डाकघर के बाहर से एक युवक को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सैल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि यमुनानगर बस स्टैंड के नजदीक डाकघर के बाहर एक युवक प्रतिबंधित दवाइयों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, एएसआई राजिंदर सिंह, जसवीर सिंह,, दिलबाग सिंह, राकेश, संदीप, रजनीश, अमरजीत, पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिसने पकड़े गए युवक से बरामद किए गए प्रतिबंधित दवाइयों की जांच की और जांच में पाया गया कि उसके पास से जो 704 प्रॉक्सीबैंड सपास कैप्सूल मिले हैं, जिनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है और यह नशे के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। आरोपी की पहचान सडोरा स्थित रामदासिया मोहल्ला निवासी कुलदीप पुत्र रामचंद्र के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
READ ALSO :- Yamunanagar : एनीमिया मुक्त भारत के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बच्चो को किया जागरूक