20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हें निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है।
सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि नवाब कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई रामप्रसाद, एएसआई राजेंद्र सिंह, जसबीर सिंह, दिलबाग, पंकज, राकेश, संदीप सुखविंदर सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच योगेश कुमार को बुलाया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव मंडावर निवासी जावेद पुत्र इकराम के नाम से हुई। जो आजकल नवाब कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया।