𝐂𝐀𝐑 𝐌𝐄𝐈𝐍 𝐌𝐈𝐋𝐀 𝐘𝐔𝐕𝐀𝐊 𝐊𝐀 𝐒𝐇𝐀𝐕
सफेद कलर की अल्टो में नंबर HR 02 R 5687 में मिला एक युवक का शव।
मौके पर फॉरसिक की टीम व पंचकूला पुलिस ACP विजय नेहरा, सेक्टर 5 थाना SHO दलीप कुमार, सेक्टर 10 पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र यादव, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंचार्ज कर्मवीर सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंचार्ज अमन कुमार और कई पुलिस अधिकारी पहुंचे व जांच में जुटे।
मृतक युवक की पहचान पदम के रूप में हुई है।
जिसकी उम्र करीब 38 वर्षीय है और वह यमुनानगर का रहने वाला है।
मृतक युवक पेशे से एक कंप्यूटर टीचर था।
मौके पर पहुंचे ACP विजय नेहरा ने बताया कि शव को पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चलेगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh
Gurugram
Chandigarh
अतिथि
अध्यापकों को मिलेगा 10 हजार सालाना भत्ता