Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- SP Taken Action: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 18 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू, शिक्षामंत्री के निवास पर चूक का मामला

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल



यमुनानगर
: शिक्षा मंत्री के निवास पर पुलिस की बड़ी चूक के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पुलिस महकमे के लापरवाह पुलिसकर्मियों को सुधारने के लिए कड़े तेवर अपना लिए है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पूरे एक्शन मोड पर आ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 37 कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही 18 पुलिस कर्मचारियों को निलम्बित करके उनके खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश किये गये है,3 स्पेशल पुलिस ऑफिसर को पुलिस विभाग से बर्खास्त किया गया है इसके अतिरिक्त 16 होम गार्ड के जवानों को उनके विभाग में वापिस करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने हेतु आदेशक, ग्रह रक्षी विभाग, यमुनानगर से पत्राचार किया गया है।

हाइलाइट्स 

18 पुलिस कर्मचारियों को निलम्बित

चार सब इंस्पेक्टर (पुरुष)

एक सब इंस्पेक्टर (महिला)

तीन एएसआई पुलिस कर्मचारी

पांच हेड कांस्टेबल पुलिस कर्मचारी

पांच महिला पुलिस कर्मचारी

स्पेशल पुलिस ऑफिसर पुलिस विभाग से बर्खास्त 

16 होम गार्ड के जवानों 

गौरतलब है कि 11 जनवरी को नौकरी की बहाली को लेकर पीटीआई एवं ड्राइंग टीचर अचानक कोहरे का फायदा उठातेसैकडो की तदात में पीटीआई एवं ड्राइंग टीचर राम - राम करते हुए सडको पर उतर आए और इस बात की भनक किसी को काने कान नही लगी। देखते ही देखते टीचरों ने शिक्षा मंत्री के निवास स्थान को घेर लिया। सैकड़ों टीचरों ने घर में घुसने व तोड़फोड़ करने की कोशिश, उग्र हुए टीचरों के आंदोलन को देखते हुए कॉलोनी वासियों ने शिक्षा मंत्री के परिवार का बचाव किया था  क्योंकि शिक्षा मंत्री घर पर मौजूद नहीं थे  

वही, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह करीब 6.30 बजे हरियाणा शारिरिक शिक्षक संघर्ष समिति के स्टेट प्रधान धर्मन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष चरखी दादरी, यशवंत  रादौर जिला प्रधान, राजीव बसंत नगर जगाधरी, संतोष फरीदाबाद, पवन कुमार कैथल, धर्मेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, वजीर गंगोली जींद, दिलबाग जांगड़ा, सुरेंद्र शर्मा, कविता मान, बबीता, सतपाल किठाना कैथल, विनोद, वीरभान, रविंद्र काम्बोज रादौर युमनानगर, अजय पुत्र अतर सिहं वासी मदाना केला जगाधरी, प्रवीन पुत्र राम किशन धानक गाँव चुलीयाना थाना कलावड जिला रोहतक वगैरा 200/250 महिला वा पुरुष अध्यापक इक्ठे होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रभात फेरी के रुप में हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अर्लट सुरक्षित हरियाणाकोरोना वायरस के नये संक्रमण ओमिक्रोन पर रोक लगाने के लिए कोरोना प्रोटोकाल के नियमो की अवहेलना करते हुए बिना मास्क लगाये माननीय शिक्षा मंत्री के निवास स्थान के सामने इकटठा हो गये थे, जिनको पुलिस कर्मचारियों द्वारा बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा शारिरिक शिक्षक संघर्ष समिति के सभी सदस्य जोर-जोर से नारेबाजी करते उग्र रूप धारण करते हुए माननीय शिक्षा मंत्री के निवास के सामने बैठ गये थे। जिस सम्बन्ध में इनके खिलाफ थाना शहर जगाधरी में अभियोंगांक 24 दिनांक 11.01.2022 धारा 188 भा०द०स० व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि अभियोग के अनुसन्धान के दौरान CCTV कैमरों का अवलोकन करने पर तथ्यों के आधार पर उपरोक्त हरियाणा शारिरिक शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करने तथा ड्यूटी में बाधा डालने के मध्यनजर अभियोग में धारा 147,149,332.353 भा०द०स० की बढ़ौतरी की गई तथा अभियोग की घटना में हरियाणा शारिरिक शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य सीमा पत्नी प्रदीप राम वासी शाहबाद, गुरमीत कौर पुत्री गुरनाम सिहं वासी कैथल, मुन्नी पत्नी सुदेश पाल वासी भिवानी, मनु रानी पत्नी सुरेन्द्र वासी भिवासी भिवानी, राज कुमार पुत्र सुबे सिहं वासी कैथल, नीरज पुत्र राम कुमार वासी कुरुक्षेत्र, अंकित कुमार पुत्र तुलसी राम वासी गुमथला राव, दीपक पुत्र कृष्ण सिहं वासी हिसार, सुरेन्द्र पुत्र महावीर प्रसाद वासी भिवानी, दीपक सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं वासी हिसार, चन्द्र शेखर पुत्र लाभ सिहं वासी कुरुक्षेत्र, राजपाल पुत्र ईश्वर सिहं वासी भिवानी, धर्मबीर सिहं पुत्र हरी सिहं वासी बहादुरगढ, रमेश पुत्र प्रेम सिहं वासी कैथल, सुरेन्द्र पुत्र पृथ्वी सिहं वासी कैथल, आशिक पुत्र योदा राम वासी झज्जर, सोमवीर पुत्र मंसरा राम वासी चरखी दादरी, हरी पुत्र रतन लाल वासी नुहँ, राजेन्द्र सिहं पुत्र जोगिन्द्र सिहं वासी पानीपत, सरोज पत्नी राजेन्द्र वासी फतेहाबाद, सुनिल कुमार पुत्र मिन्टु सिहं वासी झज्जर, महावीर पुत्र कर्म सिहं वासी झज्जर, सुन्दर कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी चरखी दादरी, राज भारत पुत्र अशोक कुमार वासी गुडगाँव, सुबे सिहं पुत्र रामपाल वासी सिरसा, राम धन पुत्र जनक सिहं वासी फरीदाबाद, सुशील रानी पत्नी चेतन वासी म.न. 615 वार्ड नं. 1, कुम्हार वाडा, बलभगढ, फरीदाबाद, मनु शर्मा पुत्र भारत भुषण शर्मा वासी म.न. 4, गली  नं. 4, भारत नगर, सिरसा, मंजु पत्नी दिनेश वासी गाँव पाली फरीदाबाद, सुदेश पत्नी कश्मीर सिहं वासी गाँव पालकी फतेहाबाद, कवीता रानी पत्नी रोहताश वासी गाँव खेडी कलाँ फरीदाबाद, बिकल लाल पुत्र टेकचन्द वासी फरीदाबाद, अमीत कुमार पुत्र राजबीर सिहं वासी भिवानी, इन्द्रो देवी पत्नी गुरदेव वासी चंदाना जिला कैथल, बलविन्द्र सिहं पुत्र राम दिया वासी दनाला थाना साहा अम्बाला, जसपाल सिहं पुत्र जीत सिहं वासी दाडी थाना सदर अम्बाला, निरु पुत्री नरेश कुमार वासी छछरौली थाना छछरौली, मनदीप सिहं पुत्र जरनैल सिहं वासी बबैयाल थाना महेश नगर, अम्बाला, रजनीशा पत्नी नरेन्द्र कुमार वासी चोपडा गार्डन थाना गाँधी नगर, सरोज बाला पत्नी सीता राम वासी सुन्दर नगर थाना फतेहाबाद, रुचिता पत्नी राकेश कुमार वासी म.न. 1243 सैक्टर 65 फरीदाबाद, सुभाष  चन्द पुत्र छजु राम वासी नारायणगढ थाना नारायणगढ, भारत भुषण शर्मा पुत्र राम किशन अजाद वासी भारत नगर सिरसा, जयबीर पुत्र भला राम वासी बबलपुर हिसार, नीलम पत्नी दवेन्द्र वासी बहादुरगढ जिला झज्जर, अमन पत्नी सुरेन्द्र वासी दुर्गा नगर अम्बाला सिटी, बलवान पुत्र जयपाल वासी आरके पुर्म करनाल, मोसम रानी पत्नी संजय कुमार वासी बहादुरगढ जिला झज्जर, विनोद कुमार पुत्र सतनाम सिहं वासी दरोखा जिला सिरसा, कृष्णा वासी दासरा डिब्बा जिला सिरसा, रमेश कुमार पुत्र जय चन्द वासी वार्ड नं. 5 राणीया जिला सिरसा, सुरेश चन्द पुत्र दरिया सिहं वासी बबाहु जिला हिसार, संत लाल पुत्र लालु राम वासी खेडी जिला हिसार, पवन कुमार पुत्र प्रेम सिहं वासी सरसोद जिला हिसार, राजेश पुत्र कपुर सिहं वासी सरसद जिला हिसार, यशपाल सिहं पुत्र प्रेम चन्द वासी तलवारा खुर्द जिला सिरसा, विनोद कुमार पुत्र मुशी राम वासी डानी रामपुरा जिला सिरसा, सुरेन्द्र पुत्र गुरदयाल सिहं वासी डुब जिला सिरसा, आर एस शर्मा वासी सैक्टर 15 जगाधरी, भवनर सिहं वासी मुस्तला जिला कुरुक्षेत्र, नरेन्द्र कुमार वासी भिवानी चुग्गी, श्री भगवान वासी सुनारिया चौक रोहतक, धर्मवीर वासी चरखी दादरी, सुरेन्द्र वासी चरखी दादरी, कर्मजीत पुत्र छतरपाल वासी  हांसी, शिक्षा वासी हांसी, देवी राम वासी दिगावा मंडी लुहारु, मुकेशकुमार वासी  भिवानी, राजेश  कुमार वासी हिसार, अजीत सिहं वासी चडवाना झज्जर, वकील वासी हमामपुर झज्जर, महेश कुमार वासी खतोड जिला महेन्द्रगढ, दवेन्द्र वासी महम, विकास कुमार वासी जनता कालौनी रोहतक, नरेश कुमार वासी सुर्य कालौनी रोहतक, संदीप कुमार वासी नया बांस, लाभ सिहं हुड्डा वासी सांगी, सत्यावान वासी मुडाल भिवानी, दिलबाग सिहं भिवानी, विश्वजीत वासी भिवानी, चेतराम वासी  नैन जिला महेन्द्रगढ, विरेन्दर् सिहं वासी खानपुर नारनौल, केलाशचन्द वासी बालवा महेन्द्रगढ, कुलवंत सिह वासी संतनगर, राजेश  कुमार वासी  सारसा  कुरुक्षेत्र, मुकेश वासी  महोमदपुर फतेहाबाद, चमेली देवी पत्नी औम प्रकाश वासी सैक्टर 4 हिसार, कमलेश पत्नी अजमैर वासी खानपुर हिसार, विमला देवी पत्नी श्याम सुन्दर वासी हिसार, रोहताश वासी खेडी कलाँ फरीदाबाद, विक्रम सिहं पुत्र बाल कृष्ण वासी शाहपुर खर्द फरीदाबाद, भुपेन्द्र सिहं वासी  बडा गाँव शजादपुर व मनोज कुमार वासी भिवानी भी शामिल होने पाए गये है तथा अन्य के नामपता लगाने हेतु पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे है। उपरोक्त घटना की संवेदनशीलता को मध्यनजर रखते हुए उपरोक्त सभी के खिलाफ नियमानुसार कानुनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें..

Panchkula

कार में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, मृतक यमुनानगर का रहने वाला, कंप्यूटर टीचर 

Chandigarh

Chandigarh

स्टिंग से हुआ साफ, पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की जान को खतरे में डाला: मनोहर लाल









  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads