सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : बिलासपुर में छछरौली रोड पर एक राइस मिल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी। छापेमारी में 1400 गैस से भरे व खाली कर्मिशल गैस सिलेंडर को बरामद किया। राइस मिल में इतनी संख्या में सिलेंडर मिलने से पूरे टीम भी ढंग रह गई। मौके से भारत गैस, इंडयन,कंपनी के 19 किलो व 47 किलोग्राम के भरे व खाली सिलेंडर मिले। सीएम फ्लाइंग की टीम ने बताया कि अवैध रूप से यहां पर कमर्शियल सिलेंडर का गोदाम बनाया गया था जिसका कोई भी लाइसेंस और परमिट इनके पास नहीं है। इस सूचना पर ही कार्रवाई की गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर सीएम प्लाईग की टीम ने राइस मिल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान राइस मिल से एक बडी गाडी भरे सिलेडर की खडी मिली जबकि सैंकडों भरे व खाली सिलेंडर राइस मिल के खुले मैदान में पड़े थे। सीएम फ्लाइंग की टीम के अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छछरौली रोड पर राइस मिल में रामखेडी में स्थित नीलकमल एजेंसी के संचालक के द्वारा कमर्शियल सिलेंडर को भारी संख्या में रखा जा रहा है। टीम जब यहां पहुंची तो राइस मिल के प्रांगण में एक बडा ट्रक भरे हुए गैस सिलेंडर सहित 1396 कमर्शियल गैस सिलेंडर पडे थे। जिनकी जांच करने पर पता चला कि 1057 सिलेंडर खाली व 339 सिलेडर भरे हुए मिले है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी सख्ंया में सिलेंडर मिलना किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते थे। एजेंसी संचालक के द्वारा गांव रामखेडी के समीप नीलकमल के नाम से गैस एजेंसी को ली हुई है नियम के अनुसार संचाल एजेंसी के गोदाम से ही भरे सिलेंडर ले सकता है व भरे हुए गैस सिलेंडर की गाडी भी गोदाम में उतरवाई जा सकती है।
सीएम फ्लाइंग अधिकारी हितेंद्र कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी की बिलासपुर से छछरौली रोड के पास राइस मिल है। वहां पर अवैध रूप से बिना किसी परमिट के बिना किसी लाइसेंस के कमर्शियल सिलिंडर का गोदाम बनाया हुआ है ।यह गोदाम कहीं और मंजूर शुदा है। इस सूचना पर हमने एएफएसओ के साथ छापेमारी की । यहां पर 1400 के करीब सिलेंडर कमर्शियल रखे पाए गए हैं। इसमें 47 किलो और 19 किलो के सिलेंडर है। इस संबंध में कोई भी लाइसेंस और परमिट इनके पास नहीं है ।स्थानीय पुलिस को बुलाकर जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है उनके विरुद्ध करवाई जाएगी।