VACCINATION IS MUST
यमुनानगर | नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की महामारी से सभी का जीवन सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला में शत प्रतिशत टीकाकरण की जानकारी लेने एवं समीक्षा करने के लिए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के कांफ्रैंस रुम में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली और सभी जिला वासियों को शत प्रतिशत टीकाकरण हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, नगराधीश अशोक कुमार, जिला परिवहन अधिकारी सुभाष चंद सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं डाक्टर व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना की महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करवाएं और यदि उनके परिवार में, आस-पडोस में या रिश्तेदारी में कोई व्यक्ति बिना टीका के रह गया है तो उसे आवश्यक रुप से कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों, समुदायों एवं वर्गों के लोग कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डाक्टरों-डा. जितेन्द्र व डा. शमा प्रवीन ने उन्हें जानकारी दी है कि कुछ क्षेत्रों में एक वर्ग विशेष के लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है अत: सभी धर्मों, वर्गों व समुदाय के लोगों कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं डाक्टरों ने जानकारी दी कि जिला यमुनानगर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए 98 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है इस पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने निर्देश दिए कि 26 जनवरी तक जिला में शत प्रतिशत टीकाकरण करना है और इसके लिए बर्तन उद्योग, खनन क्षेत्र, ईट्टï भट्टïों, मुर्गी फार्मों व औद्योगिक क्षेत्रों में मोबाईल टीमें भेजकर सम्बन्धित अधिकारी तुंरत टीकाकरण करें और नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी टीकाकरण की जांच करें और टीकाकरण के कार्य पर पूरी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में पटवारी, ग्राम सचिव, आशा वर्कर, कानूनगो, नायब तहसीलदारों तथा अन्य विभागों के फील्ड वर्करों एवं कर्मचारियों को भेजकर और ऐसे लोगों की पहचान कर जिन्होंने अभी कोरोना से बचाव के टीके नहीं लगवाए हैं उन्हें घरों से निकाल कर टीके लगवाएं। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों से भी टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए भी सम्पर्क स्थापित करें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिले में बचे हुए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के दोनों डॉज के टीके लगाने व जिले में पूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से जिले को सी.एच.सी. अनुसार 9 खण्डों में बांटा गया है तथा प्रत्येक खण्ड में एक उच्च अधिकारी को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है, जो अपने-अपने खण्ड में कोविड टीकाकरण की पूर्ण प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।