भूमि कटाव
किसान नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवकुमार संधाला ने बताया कि पिछले दिनों पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद यमुनानदी में पानी का जलस्तर कुछ बढ़ गया था। अब यह जलस्तर कम हो रहा है। जिससे उनके गांव में समीप यमुनानदी के साथ लगती भूमि में कटाव होना शुरू हो गया है। यह पहली बार हो रहा है कि इतने कम जलस्तर में भी भूमि कटाव हो रहा है। खेतों में इस समय गन्ने व गेंहू की फसल खड़ी हुई है।
भूमि कटाव होने से वह भी खराब हो
रही है। उनके अलावा किसान रामकुमार, राजकुमार, नरेश कुमार व
लालछप्पर के किसान यशपाल व घनश्याम की भूमि में भी कटाव होना शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि यह सब नियमों के विपरीत होने वाले खनन कार्यो का नतीजा है। जिसके
लिए वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मांग कर चुके है। लेकिन किसी ने इस ओर कोई
ध्यान नहीं दिया। अब भूमि कटाव का नुकसान किसानों को होगा और उन्हें अपनी फसल के
साथ साथ भूमि से भी हाथ धोना पड़ेगा। जिसको लेकर संधाला में रविवार को किसानों की
एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसान सख्त निर्णय लेगें।
ये भी पढ़ें..
सरस्वती
नदी का 215.35 करोड़
रुपये की अनुमानित लागत से पुनरुद्धार होगा