Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एसपीरेशनल डिस्ट्रीक प्रोग्राम क्रियान्वयन के लिए हरियाणा की सराहना की

𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐌𝐨𝐝𝐢 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐌𝐚𝐠𝐢𝐬𝐭𝐫𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐝𝐢𝐟𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲 𝐯𝐢𝐚 𝐯𝐢𝐝𝐞𝐨 𝐜𝐨𝐧𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐨𝐨𝐤 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭 𝐟𝐞𝐞𝐝𝐛𝐚𝐜𝐤 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐫𝐞𝐠𝐚𝐫𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐮𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐦𝐩𝐥𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭.



चंडीगढ़: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के मेवात (नूह) जिले में संचालित इंस्टीटयूशनल डिलिवरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जिले को जब 2018 में एसपीरेशनल डिस्ट्रीक की सूची में शामिल किया गया तब इंस्टीटयूशनल डिलिवरी की दर 50.61 प्रतिशत थी, जो सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद बढकर 92.2 प्रतिशत हो गई है। यह प्रदेश सरकार व प्रशासन के लिए गर्व की बात है।

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा सरकार की तारीफ की है, इससे पूर्व में भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याण की नीतियों व कार्यक्रमों का अनुसरण दूसरे राज्य तो करते ही हैं, कई बार केंद्र सरकार भी इनकी नीतियों और कार्यक्रमों को अपनाकर उन्हें देशभर में लागू करती है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देश के एसपीरेशनल डिस्ट्रीक प्रोग्राम की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों, विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों, राज्यों के मंत्रियों और जिला अधिकारियों से सीधा संवाद कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने एसपीरेशनल डिस्ट्रीक प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन बारे विस्तृत जानकारी ली।

     PM Modi said, "District administrations have an important role in good governance. It helps govt to implement the schemes in a better way. Detail guidelines should be made for field visits and inspections."

     PM Modi further said that every district needs to learn from the success of others and also evaluate their challenges.

    The Prime Minister also called for direct, emotional connect between administration and public to ensure 'top to bottom' as well as 'bottom to top' governance flow.

    Appreciating the work of district administrators, PM Modi said, "Today, aspirational districts are eliminating the barriers to the progress of the country. With the efforts of all of you, aspirational districts are becoming accelerators of growth instead of impediments."

    Aspirational districts have proved that removing silos in the implementation process can result in one and one becoming eleven, said the PM.

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, टी वी एस एन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जलस्त्रोत,वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास तथा मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए एसपीरेशन डिस्ट्रीक प्रोग्राम क्रियान्वित किया गया ताकि देश के चयनित जिलों का भी सर्वागींण विकास किया जा सके। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के एसपीरेशनल डिस्ट्रीक नूह को ग्लोबल पहचान देने के लिए कार्य करने और जिले की खूबियों पर आधारित वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भी प्रदेश सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने गुड गवर्नेंस के माध्यम से आयुष्मान भारत, पैंशन योजनाओं एवं जनकल्याणकारी सेवाओं व स्कीमों को समयबद्व उपलब्ध करवाने के लिए भी सरकार की तारीफ की। इनके क्रियान्वयन से लोगों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है। 

ये भी पढ़ें..

Kurukshetra

Chandigarh

Panchkula

HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी: अभ्यार्थी करें दोबारा हाईट मेजरमेंट के लिए आवेदन    
 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads