𝐇𝐒𝐒𝐂 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐓𝐈 𝐌𝐄𝐈𝐍 𝐇𝐄𝐈𝐆𝐇𝐓 𝐌𝐀𝐌𝐋𝐀..
अलग-अलग परीक्षाओं में एक ही अभ्यार्थी की अलग-अलग हाइट मेजरमेंट के मामले को लेकर अभ्यार्थी पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के बाहर हुए एकत्रित।
पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में हाइट की मेजरमेंट और पुलिस कांस्टेबल पुरुष की परीक्षा में की गई हाइट की मेजरमेंट में दिखा अंतर।
एक ही परीक्षार्थी की अलग-अलग परीक्षाओं में दर्शाई गई अलग-अलग हाइट।
पुरूष कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में बना हुआ है असमंजस।
HSSC के कार्यालय पर कई दिनों से चक्कर काट रहे है परीक्षा देने वाले युवा।
वहीं अब कॉन्स्टेबल अभ्यर्थियों की हाईट में गडबड का मुद्दा उठने के बाद HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दी जानकारी।
सभी अभ्यार्थी करें दोबारा हाईट मेजरमेंट के लिए आवेदन।
इन सभी अभ्यर्थियों को दोबार देंगे मौका।
वहीं पंचकूला में HSSC कार्यालय के बाहर पहुंचे अभ्यार्थी बोले मशीन भी बदलवाए आयोग।
पिछले आंकडो के हिसाब से सभी कि हाईट में करीब डेढ सेंटीमीटर की गड़बड़ी।
ज्यादातर वे परीक्षार्थी हुए प्रभावित जिनकी हाईट बिल्कुल तय मापदंड(168 या 170) पर थी
ये भी पढ़ें..
विज
ने 198 पीटीए
और 47 एमएमयू
को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया