नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को जय हिंद बॉस के नाम से मनायेगी भाजपा
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला यमुनानगर ने विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के कार्यालय में प्रैसवार्ता की। वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान, चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, युवा आई.टी सहप्रभारी अमित अग्रवाल साथ रहे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में लाखों लोगों ने शहीद होकर भारत देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी भी उन वीर शहीदों का इतिहास सामने नहीं आने दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है व शहीदों को नमन किया जा रहा है और उसी कड़ी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाखों शहीदों को उनका गौरवशाली मान सम्मान प्रदान किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 23 जनवरी को पूरे हरियाणा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें देश के लिए शहीद हुए लाखों शहीदों को भारतीय जनता पार्टी व आमजनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि इन कार्यक्रमों में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगें, प्रत्येक पंचायत व प्रत्येक वार्ड में युवा मोर्चा कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाएगी, अगर आज हम आजाद भारत में सांसे ले रहे हैं तो यह हमारे अमर शहीदों की बदौलत है जिन्होंने अपनी बलिदान से हिंदुस्तान को अंग्रेजों की गुलामी की बेडिय़ों से आजाद कराया है, देश की स्वतंत्रता में ऐसे अनगिनत शहीद परिवार है जिनको पूर्व की सरकारों ने गुमनामी के अंधेरे में धकेल दिया परंतु भारतीय जनता पार्टी देश के शहीदों का सम्मान बहाल करके उनका सम्मान करेगी।