कोरोना का बढ़ता संक्रमण
यमुनानगर - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि 22 जनवरी को जिला यमुनानगर में कोरोना के 229 पॉजिटिव मरीज आए है व 262 पॉजिटिव केस ठीक हुए है। जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 95 प्रतिशत हो गया है। जिले का डबलिंग रेट 278 दिन है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल आबादी का 47.43 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो गया है। अब तक जिले में कुल 27401 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। अब तक जिले में 26032 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अब जिले में कोरोना के 938 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 832 कोरोना मरीज घर पर व 106 मरीज अस्पताल मेें दाखिल है। अभी तक कुल 570116 सैंपल ले लिए गए हैं, जिनमें से 536522 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 2034 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 187 एक्टिव माईक्रो कंटेनमैंट जोन है।