कांग्रेस पार्टी ने शहीदों व क्रांतिकारियों के इतिहास को दबाकर रखने का कार्य किया,
नायब सैनी ने कहा कि देश की आजादी में क्रांतिकारी वीरों की अग्रणी भूमिका रही है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने का कार्य किया था। उन क्रांतिकारी वीरों को सम्मान देने के लिए भाजपा पार्टी हर भरसक प्रयास कर रही है। पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पोर्ट ब्लेयर के काला पानी की उस जगह का दौरा किया जहां पर वीर क्रांतिकारियों को यातनाएं दी जाती थी। वह अपने साथ वहां की महान व पवित्र मिट्टी को साथ लेकर आए और जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर शहीदों का सम्मान बढ़ाया।
जिसके बाद उन्होंने गांव चमरोड़ी पहुंच कर पहुंचकर किसान नेता जयपाल चमरोड़ी के पौत्र व पौत्रवधू को विवाह उपरांत आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अजय सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, मंडल महामंत्री धनपत सैनी, सुशील बत्रा, अशोक गुंबर, मुकेश मक्की, महिंद्र चानन, राजकुमार शर्मा, संदीप सैनी, ओमप्रकाश सहगल इत्यादि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..
चिकन प्रौसेंसिग फैक्ट्री: ग्रामीणों को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं यह यूनिट