सांसद नायब सैनी
वहीं, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो कार्य हुए वह आज तक नहीं हो पाए थे। जिस राज्य में
पहले आम जनता और महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। लोगो का शाम होते ही घर से निकलना
मुश्किल था। वहां आज यह सभी लोग दिल खोल कर घर से बाहर निकल पाते हैं और सुरक्षा
का एहसास कर रहे हैं। 2017 से पहले जो माहौल यूपी में था वह आज पूरी तरह से बदल चुका है। विधानसभा
चुनावों में भारतीय जनता पार्टी फिर से सत्ता में आएगी और अपराधियों पर कार्रवाई
जारी रहेगी।
विपक्षी दलों पर हमला: कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने कहा कि दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ पकड़े हुए लोग आज अन्नदाता के शुभचिंतक होने का नाटक कर रहे हैं। पिछली सरकार के शासनकाल में हुए दंगों के कारण उत्तर प्रदेश के किसानों को अधिक नुकसान हुआ है। सांसद ने कहा कि, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा सहित सभी राज्यों में भाजपा की नीतियों से लोग पूरी तरह से खुश है, राज्य की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जब भारतीय जनता पार्टी 10 मार्च को प्रचंड बहुमत के साथ जनता के आशीर्वाद से फिर से सरकार बनाएगी।
ये भी पढ़ें..
कोविड
नियमों का उल्लंघन, दुकानदारों का विरोध, चालान बुक पढ़ने की कोशिश