TB जांच को लेकर एक बैठक का हुआ आयोजन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : सिविल सर्जन डा. विजय दहिया की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मेदान्ता हस्पताल गुरूग्राम से आई डा. बोरनली दत्ता (एम0डी0 मैडिसन) सीनियर कन्सलटैन्ट एवं डा.चारू कालरा, उप सिविल सर्जन(टी0बी0) व सभी टी0बी0 के कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डा. विजय दहिया ने बताया कि मेदान्ता टीम द्वारा जिला यमुनानगर में मास सितम्बर से मास अक्तूबर 2021 तक मोबाइल वैन द्वारा टी0बी0 के 53 कैम्प लगाए गए, जिसमें जिले की 20 प्रतिषत जनसंख्या लगभग 3,00,000 व्यक्तियों की टी0बी0 की जांच की गई, जिसमें मौके पर ही टी0बी0 के लक्षण वाले लगभग 1345 व्यक्तियों का एक्स-रे, सी0बी0ना0ट0 तथा बलगम की जांच की गई, जिसमें से 966 व्यक्तियों के एक्स-रे सामान्य पाए गए व 379 व्यक्तियों का एक्स-रे असामान्य पाया गया तथा सी0बी0ना0ट0 द्वारा 45 मरीजों की पहचान की गई, जिनका टी0बी0 का ईलाज शुरू कर दिया गया व मौके पर ही बलगम के नमूने लेकर नजदीकी माइक्रोस्कोपिक लैब में जांच के लिए भेजे गए।इस अवसर पर गुरूग्राम मेदान्ता हस्पताल से आए डा. बोरनली दत्ता ने सिविल सर्जन एवं डा. चारू कालरा, उप सिविल सर्जन(टी0बी0) का जिले से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के किसी एक ब्लॉक से टी0बी0 खत्म करने के लिए अभियान चलाया जाएगा तथा उस ब्लॉक में मेदान्ता मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर लोगों की टी0बी0 की जांच करेगी तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उस ब्लॉक को टी0बी0 फ्री करने में सहायता करेगी। डा. विजय दहिया व डा. चारू कालरा ने इस सहयोग के लिए मेदान्ता हस्पताल जिला गुरूग्राम से आए डा. बोरनली दत्ता का धन्यवाद किया।