मामले की शिकायत नपा की ओर से रादौर पुलिस को दी गई
रादौर: कोविड़ नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए नपा की टीम जब एसके मार्ग पर स्थित एक दुकान पर पहुंची तो वहां टीम को दुकानदार के विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि दुकानदार ने टीम के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया और चालान बुक को भी फाडऩे की कोशिश की। जिस पर मामले की शिकायत नपा की ओर से रादौर पुलिस को दी गई। जिसमें दुकानदार के विरूद्ध कोविड़ नियमों की अवहेलना करने, नपा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
नपा कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि सरकार व उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ जांच करने के लिए एसके मार्ग पर पहुंचे थे। उनकी टीम में उनके अलावा आदित्य कांबोज, निर्मल सिंह, दीपक कांबोज, अभिषेक शर्मा व अमित कुमार मौजूद थे। जब वह एसके मार्ग पर स्थित एक चिकन कॉर्नर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां मौजूद ग्राहकों व दुकानदार ने मॉस्क नहीं पहना हुआ है। वहीं दुकान पर मौजूद ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना भी नहीं की जा रही है। तब उन्होंने नियमानुसार दुकानदार का चालान किया गया लेकिन इस दौरान दुनदार ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और चालान बुक को भी फाडऩे की कोशिश करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। जिससे आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। जिससे सोशल डिस्टेसिंग के नियम की एक बार फिर से अवहेलना हुई। जिसकी शिकायत अब पुलिस प्रशासन से की गई है। ताकि दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें..
मंत्री
कमलेश ढांडा ने हरियाणा महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्षा रेनु भाटिया को करवाया
पदभार ग्रहण