Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण मोबाइल वैन को दिखाई हरी

Haryana Chief Minister, Manohar Lal said that the cooperation shown by the corporate houses under Corporate Social Responsibility (CSR) along with the government efforts during the COVID-19 Pandemic has been commendable.



चंडीगढ़
: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी प्रयासों के साथ-साथ औद्योगिक घरानों द्वारा उद्योग सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया सहयोग सराहनीय रहा है। इन्फोसिस जैसी आईटी कम्पनियों का देश व दुनिया में नाम है। कोरोना के इस समय में भी इन्फोसिस अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है।

मुख्यमंत्री आज यहां इन्फोसिस द्वारा अपने उद्योग सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल को भेंट की गई कोविड वैक्सिनेशन मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने उपरांत बोल रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

IT companies like Infosys have a name in the country and the world. Even in this time of crisis, Infosys is brilliantly performing its responsibility, said Manohar Lal.

The Chief Minister said this while speaking after flagging off the COVID Vaccination Mobile Van donated by Infosys to Civil Hospital, Sector-6, Panchkula under its Corporate Social Responsibility (CSR) here today. Vidhan Sabha Speaker, Gian Chand Gupta was also present on the occasion.

The COVID Vaccination mobile van will be used for vaccination in remote areas like Morni Hills in the Panchkula district. Besides this, this van will be used as part of the special campaign for vaccination in the slums of the city.

Panchkula district is the third such district in the state where the first and second doses of vaccination have been administered to almost 100 percent of the population. Now people will be motivated for booster doses. Those who have taken the second dose in March and April 2021 are eligible for a booster dose.

Infosys officials apprised the Chief Minister that the Prime Minister, Sh. Narendra Modi has also appreciated the cooperation of Infosys in the arrangements being made for the prevention of this Pandemic.

कोविड वैक्सिनेशन मोबाइल वैन पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स जैसे दूरदराज के क्षेत्र में वैक्सिनेशन के लिए उपयोग में लाई जाएगी। इसके अलावा, शहर की स्लम बस्तियों में वैक्सिनेशन के विशेष अभियान के तहत इस वैन का उपयोग किया जाएगा। पंचकूला जिला प्रदेश का ऐसा तीसरा जिला है जहां पर लगभग शतप्रतिशत आबादी को वैक्सिनेशन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिन लोगों ने मार्च व अप्रैल, 2021 में दूसरी डोज ली थी वे बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।

इन्फोसिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोविड महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबन्धों में इन्फोसिस के सहयोग की सराहना की है। इस अवसर पर पंचकूला की सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमारी, डॉ. सुमित गोयल के अलावा इन्फोसिस के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

National Desk

Yamunanagar  

स्वच्छता सर्वे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व तिलकराज छाबड़ा अस्पताल सबसे साफ







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads