𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐨𝐮𝐬𝐥𝐲 𝐢𝐦𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐝 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐞𝐧𝐮𝐫𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐬𝐞𝐫𝐢𝐞𝐬, 𝟏𝟗𝟖 𝐏𝐚𝐭𝐢𝐞𝐧𝐭 𝐓𝐫𝐚𝐧𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐀𝐦𝐛𝐮𝐥𝐚𝐧𝐜𝐞𝐬 (𝐏𝐓𝐀𝐬) 𝐚𝐧𝐝 𝟒𝟕 𝐌𝐨𝐛𝐢𝐥𝐞 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐔𝐧𝐢𝐭 (𝐌𝐌𝐔) 𝐢𝐬 𝐝𝐞𝐝𝐢𝐜𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐞 𝐬𝐩𝐞𝐞𝐝𝐲 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐬𝐨 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐯𝐚𝐢𝐥𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐚 𝐭𝐢𝐦𝐞 𝐛𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐦𝐚𝐧𝐧𝐞𝐫. 𝐀𝐩𝐚𝐫𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝐚𝐜𝐜𝐨𝐫𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐞𝐝𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞, 𝐬𝐨𝐨𝐧 𝐚 𝐦𝐚𝐩𝐩𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐝𝐨𝐧𝐞 𝐫𝐞𝐠𝐚𝐫𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐢𝐧𝐟𝐫𝐚𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐬𝐨 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐜𝐚𝐧 𝐛𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐚𝐯𝐚𝐢𝐥𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐚𝐬 𝐩𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞..
पंचकूला: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के लोगों को 198 रोगी परिवहन एम्बुलेंस (पीटीए) और 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) समर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) और शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) को कम करने के लिए अतिरिक्त 188 रोगी परिवहन एम्बुलेंस और अतिरिक्त 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) को ‘‘अटल जननी वाहिनी सेवा’’ के तहत खरीद करने का फैसला किया ताकि दूरदराज और स्वास्थ्य सेवायों के अभावग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। राज्य सरकार ने 10 अतिरिक्त नई रोगी परिवहन एम्बुलेंस को भी पुरानी एम्बुलेंस की एवज में खरीदने का निर्णय लिया।
इन जिलों को मिली इतनी एम्बुलेंस
जिन 198
रोगी परिवहन एंबुलेंस को जोड़ा जा रहा है
उनमें अंबाला को 7, भिवानी को 12, फरीदाबाद को 6, फतेहाबाद को 7, गुरुग्राम को 7,
हिसार को 11, झज्जर को 9, जींद को 16, कैथल को 9, करनाल को 7, कुरुक्षेत्र को 8, महेंद्रगढ़ (नारनौल)
को 11, नूह (मेवात) को 8,
पलवल को 11,
पंचकूला को 8, पानीपत को 8, रेवाड़ी को 8, रोहतक को 8, सिरसा को 17, सोनीपत को 11 और यमुनानगर को 9 एम्बुलेंस आवंटित की
गई है।
इन जिलों को मिली इतनी मोबाइल मेडिकल यूनिट
इसी प्रकार, आज जिन मोबाइल मोबाइल
मेडिकल यूनिट को जोड़ा जा रहा है उनमें अंबाला को दो,
भिवानी को चार, चरखी दादरी को एक, फरीदाबाद को एक, फतेहाबाद को 3, गुरुग्राम को एक, हिसार को चार, झज्जर को दो, जींद को दो, कैथल को 3, करनाल को चार, कुरुक्षेत्र को दो, महेंद्रगढ़ को दो, पलवल को एक, पानीपत को 3, रेवाड़ी को दो, रोहतक को 3, सिरसा को एक, सोनीपत को तीन और
यमुनानगर को भी तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट आवंटित की गई है।
एम्बुलेंस आपात स्थिति में किसी भी रोगी को परिवहन और एमएमयू चिकित्सा सेवा देती है
राज्य में एम्बुलेंस आपात स्थिति में
किसी भी रोगी, गर्भवती महिलाओं,
सड़क दुर्घटना के शिकार, प्रसव के बाद के
मामलों में प्रसव के 6 सप्ताह बाद तक,
5 वर्ष की आयु तक बीमार बच्चे, स्वतंत्रता सेनानियों
और पूर्व रक्षा सैनिकों को मुफ्त परिवहन सेवाएं प्रदान करती हैं। इसी प्रकार, मोबाइल मेडिकल यूनिट
गांवों और छोटे गांवों/ईंट-भट्ठों/ढाणियों आदि से सटे निर्माण स्थलों में आवश्यक
स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं जैसे कि ओपीडी,
नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, एएनसी/पीएनसी और लैब
टेस्ट आदि चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही हैं।
एम्बुलेंस से आज तक लगभग 50 लाख मरीजों को पहुंचाया और 17 लाख मरीजों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा ली
एम्बुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट
लगातार हरियाणा के लोगों की सेवा कर रही हैं। आज तक लगभग 50 लाख मरीजों को
एंबुलेंस के जरिए पहुंचाया जा चुका है और 17
लाख मरीजों ने मोबाइल मेडिकल यूनिट की
सुविधा का लाभ उठाया है। इस प्रयास से हरियाणा में उच्च मातृ दर और शिशु मृत्यु दर
को कम करने और सड़क दुर्घटना के मामलों में जीवित रहने में सुधार करने में सहयोग
महत्वपूर्ण रहा हैं।
नागरिकों को प्रभावी और कुशल रेफरल
परिवहन प्रणाली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं सरकार
वर्तमान राज्य सरकार नागरिकों को
प्रभावी और कुशल रेफरल परिवहन प्रणाली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एम्बुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट योग्य और कुशल चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा
संचालित की जा रही हैं और राज्य में 24
गुणा 7
नियंत्रण कक्षों द्वारा आपातकालीन
प्रणाली का संचालन किया जा रहा है। सभी एम्बुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट को
ऑनलाइन जीपीएस (भौगोलिक स्थिति प्रणाली) का उपयोग करके ट्रैक किया जाता है।
और ये भी पढ़ें..
विज ने 198 पीटीए
और 47 एमएमयू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया