मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा दूसरा
विषय नजफगढ़ ड्रेन के पानी से जुड़ा रहा। नजफगढ़ ड्रेन से गुरुग्राम में लगभग तीन
हजार एकड़ भूखण्ड पर पानी फैल जाता है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की है
कि इस पानी की निकासी के लिए नजफगढ़ ड्रेन की डिसिलटिंग का काम केन्द्र, हरियाणा व दिल्ली
सरकार संयुक्त रूप से करें, ताकि बाद में उस पर बांध बनाया जा सके। इस क्षेत्र के लोगों की
समस्या का स्थाई समाधान हो।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh
मुख्यमंत्री
की मेहनत को खराब नहीं होने दूंगा: अनिल विज
Radaur
यमुनानदी:
5 हजार
क्यूसिक पानी ने बहा दिया नगली घाट पर बना अस्थाई रास्ता
Panchkula
हार्ट सेंटर पंचकूला: लाखों का इलाज चंद पैसों में