कोरोना महामारी से बचने को निगम ने चलाया जागरूकता अभियान, बिना मास्क मिले 13 दुकानदारों का किया चालान
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना महामारी व कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन से बचाव व कोविड 19 नियमों की पालना को लेकर शनिवार को नगर निगम की टीम ने शहर के बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क मिले 13 दुकानदारों के चालान भी किए गए। बिना मास्क मिले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। पांच दिन में नगर निगम द्वारा कुल 81 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। कोरोना वायरस व कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रोकथाम को लेकर निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन की टीम ने सबसे पहले वर्कशॉप रोड पर पहुंची। टीम में एक पुलिस कर्मी, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण राणा व राकेश को भी शामिल किया गया। टीम ने यहां शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक दुकानदारों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया और उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। नियमों का पालन न करने पर उचित कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। निगम की इस टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड के अलावा मीरा बाई बाजार व कैंप बाजार में भी कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया और दुकानदारों को अच्छे ढंग से मास्क पहनकर दुकानदारी करने की सलाह दी। निगम की टीम को इस दौरान 13 दुकानदार बिना मास्क व्यवसाय करते हुए मिले। जिनके मौके पर ही चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूली गई। इस दौरान प्रत्येक दुकानदार से 500-500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने सभी दुकानदारों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने, नियमित रूप से मास्क पहनने, सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस व नए वेरियंट ओमिक्रॉन से बचने के लिए लोग नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथों को सैनिटाइज करने रहे। सोशल डिस्टेंस में रहे। इसके अलावा सरकार द्वारा जो गाइडलाइन आती है। उसका पालन करें। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। वे इन्हें तुरंत लगवाए। बिना कारण घर से बाहर न निकले।
READ ALSO :- Yamunanagar : हवन यज्ञ व महामृत्युंजय का पाठ कर मांगी प्रधानमंत्री की लंबी आयु