नेताओ व अधिकारीयों को नहीं होता कोरोना
यमुनानगर | NEWS - कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, कई लोगो की जान भी जा चुकी है। यमुनानगर की बात करे तो आज भी जिले में कोरोना के 254 पॉजिटिव मरीज आए है तो वही अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी एक हज़ार के पार पहुंच चुकी है। लेकिन शायद कोरोना नेताओं तक नहीं पहुंचता और उनको नहीं होता। तस्वीरें नगर निगम कार्यालय की है, जहाँ नगर निगम के मेयर मदन चौहान सीएफसी (नागरिक सुविधा केंद्र) व विभिन्न शाखाओं की व्यवस्थाएं जांचने पहुंचे थे, लेकिन मास्क गायब है । उनके साथ निगम के ही अधिकारी भी मौजूद है, लेकिन मास्क गायब है। यह सिर्फ आज की बात नहीं है अक्सर निगम के अधिकारी व मेयर बिना मास्क के देखे गए है।
नगर निगम के बाहर जनता के लिए एक बैनर लगाया गया है, जिसमे कोरोना के नियमो के बारे में व नो मास्क नो एंट्री बारे में लिखा हुआ है। मतलब साफ़ है की जब तक मास्क नहीं तब तक निगम में एंट्री नहीं। लेकिन यहाँ तो निगम मेयर खुद ही बिना मास्क के घूम रहे है। तो फिर निगम के बाहर बैनर सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए लगाए गए है। जनप्रतिनिधि ही ऐसा करेंगे तो कैसे चलेगा।
निगम अधिकारी काट रहे है दुकानदारों के चालान
कोरोना काल चल रहा है, बाज़ारो में काम वैसे ही समाप्त होता जा रहा है, ऊपर से निगम के अधिकारी दुकानदारों की फोटो खींच कर मास्क के चालान काट रहे है। लेकिन सवाल फिर वही है , मेयर साहब का मास्क गायब है। अब यह तो पता नहीं की निगम के अधिकारी मेयर साहब का मास्क का चालान काटेंगे या नहीं, लेकिन इससे एक बात तो साफ़ है की नियम सिर्फ जनता के लिए है, क्योंकि नेताओं और अघिकारियों को कोरोना नहीं होता।