नुकसान
रादौर NEWS। बारिश के कारण गांव
घेसपुर में किसान के खेत में बने कमरे की कच्ची छत ढह गई। जिससे किसान को हजारों
रूप का नुकसान पहुंचा है। सौभाग्य रहा कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई
जानी नुकसान नहीं हुआ। किसान अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनका घेसपुर में डेरा बना
हुआ है। जिसमें कमरे बने हुए है। उनकी छत कच्ची है। पिछले कई दिनों से हो रही
बारिश के कारण कमरे की छत ढह गई। जिससे वहां रखा काफी सामान खराब हो गया। जिससे
उसे हजारों का नुकसान पहुंचा है।
और ये भी पढ़ें..
Kurukshetra
जिला
पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान 1144 वाहनों की चेकिंग
Panchkula
खेल
राज्यमंत्री ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया
सम्मानित
Chandigarh
गृहमंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में कल पुलिस के उच्च अधिकारियों की बुलाई गई वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग बैठक