Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान 1144 वाहनों की चेकिंग

नाईट डोमिनेशन


कुरुक्षेत्र
NEWS जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के तहत 1144 वाहनों की जांच व 08 वाहनों के चालान किये गये। बिना मास्क के 19 चालान किये गये। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस व बिना परमिट के 188 बोतल देसी शराब व जुआ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज करके 7270 रुपये बरामद किये गये। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश से हर माह किसी भी दिन नाइट डोमिनेशन के लिए नाकाबंदी के आदेश पारित किये जाते हैं। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरूक्षेत्र द्वारा नाईट डोमिनेशन के तहत क्षेत्र में 33 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र में गीता द्वार पीपली से लेकर थर्ड गेट, मोहन नगर चौक, नया बस अड्डा, लक्की स्वीट हाउस, अंबेडकर चौक, मीरी-पीरी चौंक, उमरी चौक, देवी लाल चौक, पेहवा चौक पेहवा, झांसा, बाबैन, लाडवा, शाहबाद आदि मिला कर कुल 33 स्थानों पर नाके लगाये गये व 363 पुलिसकर्मियों को नाका डयूटी पर लगाया गया व करीब 112 अधिकारियों को चेकिंग ड्यूटी पर लगाया गया था। जिन वाहनों को चेक किया उनमें टू-व्हीलर-331, फोर व्हीलर-304, हल्के वाहन-292 217 भारी वाहनों को जांच करने बाद 08 वाहनों के चालान किये गये। बिना मास्क के 19 चालान किये गए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुलिस ने नाकाबंदी के साथ-साथ गुप्त सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी की और उस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 14 मामले दर्ज करके 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से बिना लाइसेंस व बिना परमिट के 188 बोतल देसी शराब बरामद की व जुआ अधिनियम के तहत 02 मामले दर्ज करके 7270 रुपये बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त 111 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया और 76 ऐसे व्यक्तियों को चेक किया जो अन्य राज्यों से आये हुए पाए गये। उनके निवास स्थानों की तस्दीक करने के लिए संबंधित थानों में पत्राचार हेतु उनके पर्चे अजनबी काटे गये। जिला कुरूक्षेत्र के सभी उप पुलिस अधीक्षक व सभी प्रबंधक थाना द्वारा अपने-अपने इलाकों में गश्त व नाका ड्यूटी चेक की गई। 

ये भी पढ़ें.. 

Panchkula

खेल राज्यमंत्री ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया सम्मानित

Chandigarh  

गृहमंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में कल पुलिस के उच्च अधिकारियों की बुलाई गई वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग बैठक

Panchkula

गर्लस डबल अंडर 17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी तथा तमिलनाडू की रक्षिता स्री एस की टीम ने प्रथम










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads