नाईट डोमिनेशन
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, डॉ अंशु सिंगला ने
बताया कि जिला कुरूक्षेत्र में गीता द्वार पीपली से लेकर थर्ड गेट, मोहन नगर चौक, नया बस अड्डा, लक्की स्वीट हाउस, अंबेडकर चौक, मीरी-पीरी चौंक, उमरी चौक, देवी लाल चौक, पेहवा चौक पेहवा, झांसा, बाबैन, लाडवा, शाहबाद आदि मिला कर
कुल 33 स्थानों पर नाके लगाये गये व 363
पुलिसकर्मियों को नाका डयूटी पर लगाया
गया व करीब 112 अधिकारियों को चेकिंग ड्यूटी पर लगाया गया था। जिन वाहनों को
चेक किया उनमें टू-व्हीलर-331, फोर व्हीलर-304, हल्के वाहन-292 व 217 भारी वाहनों को जांच करने बाद 08
वाहनों के चालान किये गये। बिना मास्क
के 19 चालान किये गए।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुलिस ने
नाकाबंदी के साथ-साथ गुप्त सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी की और उस छापेमारी
के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 14 मामले दर्ज करके 14 आरोपियों को गिरफ्तार
किया। जिनके कब्जे से बिना लाइसेंस व बिना परमिट के 188 बोतल देसी शराब बरामद
की व जुआ अधिनियम के तहत 02 मामले दर्ज करके 7270
रुपये बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त 111 सार्वजनिक स्थानों को
चेक किया और 76 ऐसे व्यक्तियों को चेक किया जो अन्य राज्यों से आये हुए पाए
गये। उनके निवास स्थानों की तस्दीक करने के लिए संबंधित थानों में पत्राचार हेतु
उनके पर्चे अजनबी काटे गये। जिला कुरूक्षेत्र के सभी उप पुलिस अधीक्षक व सभी
प्रबंधक थाना द्वारा अपने-अपने इलाकों में गश्त व नाका ड्यूटी चेक की गई।
ये भी पढ़ें..
खेल
राज्यमंत्री ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया
सम्मानित
गृहमंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में कल पुलिस के उच्च अधिकारियों की बुलाई गई वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग बैठक
गर्लस
डबल अंडर 17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी तथा तमिलनाडू
की रक्षिता स्री एस की टीम ने प्रथम