हरियाणा के खेल राज्यमंत्री
अपने संबोधन में संदीप सिंह ने इस अवसर
पर सरदार संदीप सिंह ने कार्यक्रम में आये हुये 16
जिला स्तरीय अवार्डी, 36 राज्य
स्तरीय अवार्डी, 24 राष्ट्रीय स्तर के अवार्डियों से हरियाणा में चल रहे हर जिले
में कार्य कर रहे युवा क्लब के बेहतर कार्य करने के बारे में सुझाव भी मांगे।
उन्होंने कहा कि सभी अवार्डियों से लिये
गये सुझाव को लेकर विभाग द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी और प्रभावी सुझावों
को शामिल कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की स्वीकृति के लिये भेजेंगे।
राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी द्वारा दिये
गये सुझाव पर संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है
और मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के पात्र व्यक्ति तक कल्याणकारी
योजनाओं का लाभ पंहुचे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले है और हमारे पास
12 वाईएसओ जिला स्तर पर कार्य कर रहे है। दो जिलों पर एक वाईएसओ
की नियुक्ति की जायेगी और एक वाईएसओ मुख्यालय पर एचएसवाईसी के चेयरमैन मुकेश गौड
के साथ नियुक्त किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वाईएसओ की वर्तमान में
जिस जिले में नियुक्ति है, उस वाईएसओ को दूसरे जिले पर काम करने का अवसर प्रदान किया
जायेगा ताकि दूसरा जिला भी उनके अनुभव का लाभ लें सके।
उन्होंने कोविड महामारी के दौर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय
स्तर के युवा अवार्डियों के द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों जैसे रक्तदान शिविर, नशा रोको अभियान और
जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं के लिए सराहना की।
उन्होंने कहा कि युवाओं को सही
मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा
में और गलत कार्य में अपना समय व्यर्थ न करें। उन्होंने कहा कि मेहनत से कार्य
करने वाले हर अवार्डी और युवा के साथ सरकार का भरपूर सहयोग रहेगा और समय समय पर
उनसे फीडबैक और अच्छा कार्य करने के लिये सुझाव भी लिये जायेंगे।
हरियाणा राज्य युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश
गौड ने खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि सभी वाईएसओ और जिला, राज्य व राष्ट्रीय
स्तर के अवार्डी मिलकर लग्न और मेहनत से कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ें..
गर्लस
डबल अंडर 17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी तथा तमिलनाडू
की रक्षिता स्री एस की टीम ने प्रथम
आंगनवाड़ी
वर्कर्स का धरना 32वें दिन भी जारी, सोमवार को चंडीगढ़ में होगी अधिकारीयों
से हाई लेवल मीटिंग
दूध
व मैडिकल शॉप पर कोई पाबंदी नहीं, सार्वजनिक स्थानों पर दोनो डॉज न
लगवाने वालो के जाने पर रहेगा प्रतिबंध : DC