यूनियन प्रतिनिधि मंडल की प्रधान सचिव से चंडीगढ़ में 10 को होगी वार्ता
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर :- कड़ाके की सर्दी और भरी बरसात में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने पूरे जज्बे और जोश के साथ जिला मुख्यालय के सामने नई अनाज मंडी में ब्लॉक प्रधान दयावती की अध्यक्षता में लगातार 32वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा, इसके इलावा जिला के ब्लॉक सडोरा की अनाज मंडी में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा नया मोर्चा खोल दिया गया हैं, यहाँ पर भी रोजाना सैंकड़ो की संख्या में सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में कार्यकर्ता काम बंद हड़ताल के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू किय। इस धरने की अध्यक्षता अमरीन द्वारा की गई।
धरने पर विशेष तौर से उपस्थित हुए सीटू नेता विनोद त्यागी ने बताया कि प्रदेश भर में आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर्स के जबरदस्त आंदोलन व 12 जनवरी को सभी जिलों में जेल भरो आंदोलन के दबाव में सरकार ने तीसरी बार फिर तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए पत्र जारी किया है। यह वार्ता प्रधान सचिव महोदया महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के साथ कमरा नम्बर 529, पांचवी मंजिल, न्यू हरियाणा सचिवालय भवन सेक्टर-17 चंडीगढ़ में होगी। इस वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति का एलान किया जाएगा। वहीँ जिला प्रधान रेखा सैनी ने बताया कि कल 9 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री आवास पर बर्खास्त पीटीआई व ड्राइंग टीचरों का विशाल प्रदर्शन है जिसके चलते आंगनवाड़ी यूनियन भी इनके कार्यक्रम में समर्थन के लिए पहुंचेगी। इस अवसर पर अनिता, सरोज, बलजिंदर, करमजीत, संजय, सुषमा, विपिन, कमला, रेशमा, उषा,निर्मला, सुमन, कमलेश, इमराना, तस्मिना, रीना, बिमला, संतोष आदि मौजूद रही।