Radaur- यमुनानदी पुल निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन मशीन की चपेट में आया लेबर कर्मचारी, मौत
city life haryanaJanuary 08, 2022
0
पुलिस ने ड्राईवर के खिलाफ किया मामला दर्ज
रादौर NEWS।यमुनानदी के नगली घाट पर बने अने पुल के निर्माण कार्य में लगा एक कर्मचारी
कंस्ट्रक्शन मशीन की टक्कर लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे ईलाज के लिए
अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लेबर ठेकेदार की
शिकायत पर मशीन के ड्राईवर के खिलाफ लापरवाही से मशीन चलाने का मामला दर्ज किया है।गांव जमशेर खास, जालंधर निवासी हरमिंद्र सिंह उर्फ बबलू ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह लेबर
ठेकेदारी का कार्य करता है। उन्होंने यमुना नदी के नगली घाट पर कृष्णा कंस्ट्रक्शन
कंपनी की ओर से बनाए जा रहे पुल के कार्य में लेबर का ठेका लिया हुआ है। दोपहर के
समय जब लेबर में लगा कर्मचारी धर्मपाल (42)निवासी गांव पद्दीमटवाली थाना बंगा जिला नवाशहर (पंजाब) कार्य निपटाकर उनके
साथ पैदल कमरे पर जा रहा था तो सामने से आ रही एक मशीन जो कि पुल निर्माण कार्य
में लगी हुई है उसके ड्राईवर ने लापरवाही से ड्राईविंग करते हुए धर्मपाल को टक्कर
मार दी। टक्कर लगते ही धर्मपाल जमीन पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो
गया। आसपास के लोगों की मदद से धर्मपाल को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इस दौरान
मौका पाकर ड्राईवर मौके से फरार हो गया। अस्पताल में ईलाज के दौरान धर्मपाल की मौत
हो गई। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों
को सौंप दिया है। ड्राईवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मशीन को भी कब्जे में लिया जाएगा और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।