𝗣𝗔𝗡𝗖𝗛𝗞𝗨𝗟𝗔 𝗠𝗘𝗜𝗡 𝗖𝗢𝗥𝗢𝗡𝗔 𝗞𝗔 𝗞𝗘𝗛𝗔𝗥, 𝟰𝟵𝟭 𝗡𝗔𝗬𝗘 𝗖𝗢𝗥𝗢𝗡𝗔 𝗦𝗔𝗡𝗞𝗥𝗔𝗠𝗜𝗧 𝗠𝗔𝗥𝗜𝗭𝗢𝗡 𝗞𝗜 𝗛𝗨𝗜 𝗣𝗨𝗦𝗛𝗧𝗜 ..
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने की पुष्टि।
पंचकूला की कोविड लैब में आज 𝟒𝟗𝟏 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इनमें से 𝟒𝟏𝟓 मरीज़ पंचकूला जिले के नागरिक हैं।
जिनमें 𝟐𝟐𝟓 पुरुष और 𝟏𝟗𝟎 महिलाएं शामिल हैं।
मौजूदा समय में पंचकूला जिले में 𝟏𝟏𝟓𝟒 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ है।
जिनका इलाज पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इनमें 𝟏𝟏𝟐𝟐 मरीज़ होम इसोलेशन में हैं जबकि 𝟑𝟐 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
पंचकूला जिले में अबतक 𝟑𝟖𝟐 लोगों की कोरोना के चलते हो चुकी है मौत।
जिले में अबतक 𝟓𝟐𝟖𝟔𝟏𝟓 लोगों का किया जा चुका है कोरोना टेस्ट।
पंचकूला में अबतक 𝟐𝟒𝟏𝟕 लोग विदेश से लौटे हैं।
जिनमें से 𝟐𝟑𝟗𝟕 को ट्रेस किया जा चुका है और स्वास्थ्य विभाग उनपर नज़र रखे हुए हैं।
वहीं, विदेश से लौटे 𝟐𝟎 लोगों को ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं।
ये भी पढ़ें..
प्रधानमंत्री
की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस का षड्यंत्र: रोजी मलिक
134-ए के तहत दाखिलों की राह होगी आसान:
कंवरपाल
सरपंच
ने किया सुसाइड,
SC/ST के
तहत दर्ज केस की वजह से था परेशान