चेयरपर्सन, रोजी मलिक आनंद
न्यूज़ डेक्स हरियाणा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर छिड़ी जुबानी जंग भाजपा के लिए सियासी बूस्टर डोज बनती दिख रही है। पूरे घटनाक्रम पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को कांग्रेस का एक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हत्याओं पर आधारित राजनीति करती आई है। पंजाब में इस घटना के बाद से लोकतंत्र की हत्या हुई है। यह कांग्रेस की छोटी सोच को दर्शाता है। यह जनता के हितों के बारे में नहीं सोच सकते पहले पंजाब को नशे में धकेला और अब पंजाब के विकास में बाधा बन रहे हैं। इस तरीके की घटनाओं से राष्ट्रहित में ना होकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे है। कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। और जिन अधिकारियों की लापरवाही है उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री
चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की कोई बात नहीं है। पीएम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता इस मामले
पर राजनीति न करें। मामले
पर बेवजह राजनीति नहीं होनी चाहिए।
वही, इस पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शर्मनाक और षड्यंत्र करके
साजिश रची गई। देश
का प्रधानमंत्री जो कि देश
का प्रथम व्यक्ति वो आना चाहता है। और जब वह आए तो उनकी सुरक्षा में लीकेज की गई
सुरक्षा चक्र तोड़ा गया। पंजाब की जनता जो विकास चाहती है, सुख और समृद्धि चाहती है। फिरोजपुर दौरे के दौरान 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न
परियोजनाओं का शिलान्यास करना
था। इन
परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना सेक्शन को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन शामिल
थी। इसके
अलावा पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में
मेडिकल कॉलेजों का भी शिलान्यास करना था। लेकिन जो कांग्रेस व पंजाब की सरकार है उसने आज सिद्ध कर दिया की षड्यंत्र और साजिशें रचकर पंजाब की जनता के
विकास में कैसे अवरोधक बने हैं।
चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने कहा कि पंजाब
की जनता अपने सर्वप्रिय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर इतनी
कड़ी मेहनत कर रही थी। फिर भी
पंजाब
सरकार के कानों में जूं
तक नहीं रेंगी। इसका
मतलब पंजाब में होते हुए भी कहीं और से ही सरकार चल
रही है। यह
बहुत शर्म की बात है सरकार को शर्म आनी चाहिए इसका जवाब पंजाब सरकार को देना
पड़ेगा। यह
साफ पता चल रहा है भाजपा की लोकप्रियता से मोदी जी की लोकप्रियता से आप डर कर ऐसी-ऐसी ओछी हरकतें कर रहे हैं। आज पंजाब में लोकतंत्र की हत्या हुई है।
रोजी मलिक आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री
का रूट गोपनीय होता है,
लेकिन उसको डिस्कलोज किया गया यह राज्य सरकार और पुलिस का फेलियर
है। उन्होंने
पंजाब सरकार
की विफलता के चलते पंजाब सरकार को बर्खास्त
कर राष्ट्रपति
शासन लगा देना चाहिए। गौरतलब
है कि चेयरपर्सन
रोजी मालिक आनंद भी प्रधानमंत्री के फिरोजपुर
(पंजाब) कार्यक्रम
मैं पंजाब के बीजेपी नेताओं के साथ तैयारियों में जुटी हुई थी।
ये भी पढ़ें..
134-ए के तहत दाखिलों की राह होगी आसान: कंवरपाल
प्रधानमंत्री
की सुरक्षा में बड़ी चूक, लॉ एंड आर्डर बनाए रखना राज्य सरकार का
कामः CM
गांवों के विकास में लाई जाए तेजी : बबली