𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐬𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠𝐥𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐞𝐦𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐢𝐭𝐬 𝐢𝐧𝐚𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐭𝐨 𝐞𝐧𝐬𝐮𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐮𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐨𝐟 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐒𝐡. 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐌𝐨𝐝𝐢 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐡𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐯𝐨𝐲 𝐰𝐚𝐬 𝐬𝐭𝐫𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐚 𝐟𝐥𝐲𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐟𝐨𝐫 𝟏𝟓-𝟐𝟎 𝐦𝐢𝐧𝐮𝐭𝐞𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐚𝐥𝐥𝐲 𝐮𝐧𝐟𝐨𝐫𝐭𝐮𝐧𝐚𝐭𝐞 𝐭𝐨 𝐬𝐞𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐨𝐧𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐠𝐠𝐞𝐬𝐭 𝐝𝐞𝐦𝐨𝐜𝐫𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐡𝐚𝐝 𝐭𝐨 𝐟𝐚𝐜𝐞 𝐬𝐮𝐜𝐡 𝐚 𝐠𝐫𝐚𝐯𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐮𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐛𝐫𝐞𝐚𝐜𝐡.
मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए
कहा कि प्रधानमंत्री जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं, वहां के वैकल्पिक
रूट की व्यवस्था स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा पहले से कर ली जाती है। बारिश की
वजह से भले ही प्रधानमंत्री का हैलीकॉप्टर उड़ न पाया हो लेकिन पुलिस ने उन्हें
रोड से जाने की क्लियरंस दी। इस बीच अचानक से किसानों द्वारा रास्ता रोक दिया जाना, ऐसा पुलिस की
जानकारी के बगैर होगा लगता नहीं है।
The conspiracy planned by Punjab Government
would not be accepted at any cost and anyone believing in the democratic system
will never forgive this unconstitutional behaviour of Congress", said Manohar
Lal while addressing a press conference here today. Education Minister, Kanwar
Pal and Additional Principal Secretary to Chief Minister, Dr. Amit Agrawal also
remained present.
Holding Punjab Chief Minister, Charanjit Singh Channi led government responsible for this major security lapse, the Chief Minister said, "Prime Minister is not a common man. Among all the Prime Ministers, India has had, Narendra Modi is the most popular one as the kind of bold decisions such as abrogation of Article 370, Construction of Ram Mandir, CAA, etc taken by him were never even thought by anyone else."
He said "Today we have also met the Haryana Governor to hand over a memorandum to dismiss the Punjab government and impose President’s rule in the state. This act of Congress has been strongly criticized by every political party. Prime Minister Modi will again be visiting Punjab and I am sure that this time Congress would not repeat this mistake again, “added Manohar Lal.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्रालय ने कमेटी बना
दी है, सुप्रीम कोर्ट इस
मामले में सुनवाई कर रहा है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने
पंजाब के मुख्यमंत्री पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में
प्रधानमंत्री को जाना था, उस कार्यक्रम में खुद मैं और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
अलग-अलग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। इस दौरान वीडियो में चन्नी बार-बार
आते-जाते नजर आ रहे थे। उनके यहां संवेदनशील सा माहौल बना हुआ था और चन्नी
असामान्य लग रहे थे।
डाडम हादसे में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी के डाडम में खनन के दौरान हुए
हादसे में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ-साथ सेंट्रल माइनंस ने भी जांच के
लिए कमेटी बनाई है। जो भी इस मामले में दोषी होगा, जांच के बाद उसे बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से
सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आदिबद्री में जल प्रबंधन के लिए जल्द होगा एमओयू
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिबद्री में कई छोटी-छोटी नदियों का उद्गम स्थल है। इन नदियों के पानी को इकट्ठा करके एक डैम बनाया जाएगा। इस डैम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से एमओयू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 850 करोड़ रुपये के करीब खर्च आएगा, जिसमें केंद्र सरकार भी मदद करेगी। इससे सरस्वती नदी में पानी का बहाव होगा और आसपास के क्षेत्रों के लिए सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा।जल्द खुलेंगे 500 संस्कृति मॉडल स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अभी तक 138 संस्कृति मॉडल स्कूल खोले जा चुके हैं। इनकी संख्या 500 की जाएगी। इसमें कम फीस के साथ-साथ अध्यापकों का भी अलग कैडर होगा। विज्ञान के विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी। यह स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होंगे। परीक्षा के माध्यम से 2 लाख से कम आय वर्ग वाले परिवारों के बच्चों का इनमें दाखिला किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..
गुहला-चीका
क्षेत्र की बदलेगी सूरत, निर्माण के लिए भूमि खरीद को मंजूरी
कोरोना
ब्लास्ट- 285 कोरोना संक्रमित
मुख्यमंत्री
ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए की पूजा-अर्चना, महामृत्युंजय यज्ञ में दी पूर्णाहुति