Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए की पूजा-अर्चना, महामृत्युंजय यज्ञ में दी पूर्णाहुति

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐨𝐟𝐟𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐩𝐫𝐚𝐲𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐭 𝐒𝐡𝐫𝐢 𝐌𝐚𝐭𝐚 𝐌𝐚𝐧𝐬𝐚 𝐃𝐞𝐯𝐢 𝐓𝐞𝐦𝐩𝐥𝐞, 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐨𝐧𝐠 𝐥𝐢𝐟𝐞 𝐨𝐟 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐒𝐡. 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐌𝐨𝐝𝐢 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐩𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐚𝐡𝐚 𝐌𝐫𝐢𝐭𝐲𝐮𝐧𝐣𝐲𝐚 𝐘𝐚𝐣𝐧𝐚.  𝐇𝐞 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐩𝐫𝐚𝐲𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐒𝐡𝐫𝐢 𝐌𝐚𝐭𝐚 𝐌𝐚𝐧𝐬𝐚 𝐃𝐞𝐯𝐢 𝐟𝐨𝐫 𝐩𝐫𝐨𝐭𝐞𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐱𝐭 𝐰𝐚𝐯𝐞 𝐨𝐟 𝐂𝐨𝐯𝐢𝐝-𝟏𝟗.


चंडीगढ़
NEWS हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना की और महामृत्युंजय यज्ञ में पूर्णाहुति दी। उन्होंने श्री माता मनसा देवी से कोविड-19 की परिस्थितियों में प्रदेशवासियों के  स्वास्थ्य की सुरक्षा की भी कामना की। 

मुख्यमंत्री ने यज्ञ में आहुति डालने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई, वह बहुत ही गंभीर घटना थी। ऐसी स्थिति में हम प्रधानमंत्री की लंबी आयु व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। पंचकूला में आज श्री माता मनसा देवी मंदिर व यज्ञशाला में आयोजित महामृत्युंजय यज्ञ में प्रधानमंत्री की दीर्घायु व सुरक्षा की कामना के लिए आहुति दी है। उन्होंने कहा कि महामाई का आशीर्वाद हम सब प्रदेशवासियों पर बना रहे और जल्द ही हरियाणा कोरोना महामारी से मुक्त हो।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में सबसे बड़ा पद प्रधानमंत्री का होता है और वे जहां भी जाते हैं, उनकी सुरक्षा व रास्ते सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है। पंजाब में शासन व प्रशासन प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल रहा, इसलिए हम पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हैं। इससे पहले ऐसी घटना कभी नहीं हुई, जब प्रधानमंत्री को किसी राज्य में इस तरह रोका गया हो।

In response to a question from journalists after offering prayers in the Mahamrityunjay Yagya organised at Yagyashala of Shri Mata Mansa Devi Temple, the Chief Minister said that the lapse in the security of the Prime Minister in Punjab is a matter of serious concern. We pray for the long life and fine health of the Prime Minister, he said.

He added that Mahamayi's blessings will be with all of us and soon Haryana will be free from Covid pandemic. Responding to another question, he said that in our democratic system, the highest post is held by the Prime Minister and it is the responsibility of the State Government to ensure his safety on the movement routes.  The Administration of Punjab completely failed to protect the Prime Minister, so we demand imposition of President's rule in Punjab. This is an unprecedented incident where the Prime Minister's convoy has been halted like this in any state.

Haryana Vidhan Sabha Speaker, Gian Chand Gupta initiated the Mahamrityunjya Yajna and the Chief Minister also offered ahuti in the yajna. On this occasion, MP, Ambala, Rattan Lal Kataria and other dignitaries were also present.

इससे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने महामृत्युंजय यज्ञ का शुरूआत की और मुख्यमंत्री ने इसमें पूर्णाहुति दी। इस मौके पर अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें.. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads