𝐁𝐉𝐏 𝐘𝐔𝐕𝐀 𝐌𝐎𝐑𝐂𝐇𝐀 𝐍𝐄 𝐍𝐈𝐊𝐀𝐋𝐀 𝐌𝐀𝐒𝐇𝐀𝐋 𝐉𝐔𝐋𝐔𝐒
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, पंचकूला भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा व मेयर कुलभूषण गोयल के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस।
भाजपा युवा मोर्चा के उपप्रधान संदीप कपूर, उपप्रधान बिंदर गुज्जर व महासचिव अच्छर चौधरी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस द्वारा बुधवार को सुनियोजित ढंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान खतरे में डाल दी गई, यह षड्यंत्र केवल प्रधानमंत्री के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए भी था।
यह मशाल जुलूस सेक्टर 2 स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा।
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पंजाब की कांग्रेस सरकार की निंदा कर कहा कि इस षड्यंत्र के कारण प्रधानमंत्री की जान जा सकती थी।
प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा पंजाब सरकार का था।
लेकिन जानबूझकर हाईवे पर प्रधानमंत्री के काफिले को फंसा कर रखा गया यदि कोई अनहोनी हो जाती तो विश्व में भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो जाते।
उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें..