Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Ambala- सुल्लर में गोबर धन परियोजना का शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


अम्बाला
NEWS  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बाला लोकसभा के सांसद रत्नलाल कटारिया ने की तथा अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायतीराज विभाग की स्कीमों को जोडक़र उकलाना विधानसभा क्षेत्र के नया गांव में इसी प्रकार का बॉयोगैस प्लांट भी गत वर्ष लगाया गया था। एलपीजी के अल्ट्रनेट के तौर पर नया गांव के ग्रामीणों को फ्री में गोबर गैस मिल रही हैं। शुरू में वहां पर एक टैंक से चार गलियों में गोबर गैस उपलब्ध करवाई गई और उसके बाद ग्रामीणों की मांग पर एक टैंक की और परियोजना बनानी पड़ी।

उन्होनें कहा कि सुल्लर गांव में स्थापित किया जा रहा यह प्रोजैक्ट प्रदेश का दूसरा ऐसा प्रोजैक्ट है जिसे जहां ग्रामवासियों को गोबर से रसोई गैस मिल पायेगी वहीं पर पर्यावरण स्वच्छ मिल पायेगा और पंचायत के रिवैन्यू में भी वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि गोबरधन परियोजना से निकलने वाली औरगैनिक खाद खेतों में प्रयोग हो पायेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजना अन्य गांव भी अपनाएं जिससे एलपीजी पर निर्भरता कम होगी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने निवर्तमान ग्राम पंचायत एवं निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि हरकेश सिंह सुल्लर की मांग पर गांव मे चौपाल, स्कूल से गुरूद्वारा तक की सडक को उंचा करवाने, मंदिर में शैड निर्माण आदि की मांग को पूरा करते हुए गौशाला के लिए 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि दो सडकें मंजूर हो चुकी है और अम्बाला में रिंग रोड़ बनवाया जायेगा जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।

उप मुख्यमंत्री ने लोगों से आहवान किया कि वे वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए लोगों को जागरूक करें और जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें कोविड रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी करें। उन्होने कहा कि 15 से 18 साल की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए विशेष जोर दिया जाए और इस कार्य में गांव के मौजिज लोग विशेष तौर पर ध्यान दें।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मनरेगा स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि मनरेगा स्कीम के द्वारा सडक़ों के किनारों, नहर, खेतों की खाल की सफाई, स्कूल की चारदीवारी, रिपेयर, पेंट, पौधारोपण जैसे कार्य भी करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांव की जमीन को समतल कर स्टेडियम का रूप देने में भी मनरेगा स्कीम से कार्य करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आसपास के 50 किसान चाहें तो वे एकत्रित होकर इस स्कीम में वेयर हाउस कोल्ड स्टोर भी बना सकते हैं। ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा स्कीम का लाभ उठाकर विभिन्न प्रकार के कार्य करवाए जा सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की प्रथम और दूसरी वेव के दौरान हालांकि कार्य कुछ प्रभावित हुए, लेकिन ऑनलाईन वीसी के माध्यम से काम करने की एफिशिएंशी बढ़ी है और अधिकारी जो पहले फाईलें लेकर चण्डीगढ़ जाते थे अब ऑनलाईन सिस्टम होने से काम करने में तेजी आई है।

इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद रतनलाल कटारिया ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि वे जननायक चौधरी देवीलाल की चौथी पीढ़ी के साथ दूसरी बार कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। कटारिया ने कहा कि पिछली बार वे जब दुष्यंत चौटाला के साथ सांसद थे तो तब उन्होंने उनकी कार्यशैली लोकसभा में देखी है और उस दौरान दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते हुए 500 से ज्यादा प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विधायक असीम गोयल युवाओं के आईकन हैं जिनके पास आईडा टैलेंट है और जो लोगों की नब्ज की जानकारी रखते हैं।

कटारिया ने कहा कि ओमीक्रोन को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो प्रबंध और व्यवस्थाएं की गई है वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए सरकार दृढ संकंलिप्त है। उन्होंने गौशाला को ट्रैक्टर-ट्राली देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर विधायक असीम गोयल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का अम्बाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि गोबरधन परियोजना हरियाणा का दूसरा ऐसा प्रोजैक्ट है जो यहां पर सुल्लर गांव में लगा है। इस फलैगशिप योजना से निसंदेह गांववासियों को लाभ होगा। कम खर्च में उन्हें गोबर गैस प्लांट से रसोई गैस मिल पायेगी। उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली एवं उनकी साकारात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विकास कार्यों एवं लोगों की समस्याओं के निवारण से सम्बन्धित जो भी बात उनके सामने रखी है, उन्होंने उसे पूरा करने का काम किया है।

इससे पूर्व कार्यक्रम में उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक असीम गोयल, मंडलायुक्त रेणू एस फूलिया सहित अन्य लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि गोबर धन परियोजना पर लगभग 85 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। यह परियोजना स्वच्छ भारत मिशन और जिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पंचायती राज विभाग के माध्यम से पूरी की जायेगी और यह प्रोजैक्ट लगभग 6 मास में पूरा हो जायेगी। इस प्लांट की क्षमता 400 क्यूम है और इसमें बायोडिग्रेडेबेल वेस्ट एवं गोबर, पोल्ट्री वेस्ट, किचन वेस्ट आदि रा मैटिरियल के तौर पर इसमें होगा और प्रतिदिन 8 टन रा मैटिरियल की जरूरत पड़ेगी। रा गैस जनरेशन 360 क्यूम प्रतिदिन 90 प्रतिशत क्षमता के साथ, प्यूरिफाईड गैस 160 केजी प्रतिदिन उत्पन्न होगी और प्रथम चरण में 100 घरों को गैस की आपूर्ति पाईप लाईन के माध्यम से की जायेगी।

इस अवसर पर प्रयागराज गिरी जी महाराज, मंडलायुक्त रेणू एस फूलिया, उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम हितेष कुमार, जिला परिषद सीईओ जगदीप ढांडा, डीडीपीओ रेणू जैन, एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल, राष्ट्रीय सचिव सुरजीत सिंह सौंडा, जेजेपी के ग्रामीण अध्यक्ष दलबीर सिंह पूनिया, जेजेपी के शहरी अध्यक्ष हरपाल सिंह कम्बोज, जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ललाणा, हलका अध्यक्ष अनिल जंधेडी, विधानसभा संयोजक संदीप सचदेवा, राजकुमार, मनजीत सिंह, मनदीप सिंह राणा, संजीव गोयल टोनी, हरबिलास रज्जूमाजरा, डा0 पंकज कौशिक, रवि बब्याल, जितेन्द्र अरकवंशी, शमशेर राणा, संदीप राणा, रविन्द्र धीन, मनदीप सिंह बोपराय, बलबीर सिंह, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, दिनेश लदाणा, आर्यन बत्रा, अर्पित अग्रवाल, सुरेश सहोता, हरप्रीत भल्ला, रिंकल गुजराल सहित भाजपा एवं जजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..

Panchkula

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ के विरोध में निकाला मशाल जुलूस     

Panchkula

कोरोना ब्लास्ट- 285 कोरोना संक्रमित

Kurukshetra

आदिबद्री डैम: हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्री के बीच 21 जनवरी 2022 को होंगे एमओयू पर हस्ताक्षर





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads