करीब 2 लाख कीमत की 60 ग्राम स्मेक सहित आरोपी गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने करीब 2 लाख कीमत की 60 ग्राम स्मैक पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सैल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर एक युवक जिले में बेचने के लिए आएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजकुमार, एएसआई जसवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, रामप्रसाद,पंकज, राकेश महिला पुलिसकर्मी सरस्वती की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर कलानौर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोक कर गिरफ्तार किया। मौके पर ड्य ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ बजरंग दास को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब ₹2 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव रसूलपुर निवासी शाकिर पुत्र कामिल के नाम से हुई। आरोपी खिलाफ पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी करीब 6 महीने से जिले में नशे की तस्करी कर रहा था उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की बाइक भी कब्जे में ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वह जिले में किन स्थानों पर नशीले पदार्थ बेचता था। वहां पर कार्रवाई की जाएगी। उनकी टीम नए साल का लगातार नशा तस्करों खिलाफ कार्रवाई कर रही है।