मास्क न पहनने पर तीन दिन में निगम ने 52 दुकानदारों पर की कार्रवाई
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : मास्क न पहनने वाले दुकानदारों पर नगर निगम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन नगर निगम की दोनों टीमों ने बिना मास्क मिले 18 दुकानदारों के चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूली। इस दौरान सफाई निरीक्षक अमित कांबोज की टीम ने जगाधरी आठ व सीएसआई अनिल नैन व सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा की टीम ने यमुनानगर में 10 दुकानदारों के चालान किए। कोरोना वायरस व कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रोकथाम को लेकर निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। बीते तीन दिन में निगम की ओर से कुल 52 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर बिना मास्क पहने दुकानदारी कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए यमुनानगर में सीएसआई अनिल नैन व सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा और जगाधरी में सफाई निरीक्षक अमित कांबोज की टीमें बनाई गई है। वीरवार को सीएसआई अनिल नैन, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह, सतबीर व राकेश तेजली की टीम ने मॉडल टाउन में बिना मास्क पहने अपना व्यवसाय कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की। निगम की इस टीम ने मॉडल टाउन के सरनी चौक, परशूराम चौक, नेहरू पार्क रोड समेत विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क मिले 10 दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान प्रत्येक दुकानदार से 500-500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। उधर, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सहायक सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज, रामकेश व अन्य की टीम ने जगाधरी के स्कूल रोड ,बाल्मीकी बस्ती, मटका चौक, बर्तन बाजार, रामलीला भवन व अन्य स्थानों पर बिना मास्क पहने दुकानदारी कर रहे 8 दुकानदारों के चालान किए। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस व नए वेरियंट ओमीक्रॉनसे बचने के लिए लोग कोविड- 19 नियमों का पालन करें। सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है। उसका पालन करें। बिना कारण घर से बाहर न निकले और मास्क लगाकर रखें। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। वे इन्हें तुरंत लगवाए। मास्क लगाकर व हाथों का सेनिटाइज करके ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
READ ALSO :- Yamunanagar : करीब 2 लाख कीमत की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार