चौथे दिन नगर निगम ने रेलवे रोड, रादौर रोड व छोटी लाइन पर 16 दुकानदारों पर की कार्रवाई
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना महामारी व कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। चौथे दिन नगर निगम की टीम ने मास्क न पहनने पर 16 दुकानदारों के चालान किए। चार दिन में नगर निगम ने बिना मास्क मिले 68 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए है। कोरोना वायरस व कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रोकथाम को लेकर निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर बिना मास्क पहने दुकानदारी कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए यमुनानगर में मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया हुआ है। इसमें सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण राणा, राकेश तेजली व कर्ण को शामिल किया गया। शुक्रवार शाम को इस टीम ने रेलवे रोड, पुराना रादौर रोड व छोटी लाइन पर बिना मास्क पहने अपना व्यवसाय कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की। निगम की इस टीम ने यहां बिना मास्क मिले 16 दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान प्रत्येक दुकानदार से 500-500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। रेलवे रोड पर जब नगर निगम की टीम रिलायंश शोरूम पर पहुंची तो वहां पर सभी कर्मचारी अच्छे ढंग से मास्क लगाए हुए मिले। सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लगी मिली। इसके अलावा शोरूम में प्रवेश करने से पूर्व ही सेनिटाइजर की व्यवस्था की हुई थी। जिसपर निगम अधिकारियों ने उनका उत्साह बढ़ाया और अन्य दुकानदारों को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी शहरवासी वैक्सीन जरूर लगवाए। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना वायरस व नए वेरियंट ओमीक्रॉन से बचने के लिए लोग कोविड- 19 नियमों का पालन करें। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। वे इन्हें तुरंत लगवाए। मास्क लगाकर व हाथों का सेनिटाइज करके ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है। उसका पालन करें। बिना कारण घर से बाहर न निकले और मास्क लगाकर रखें।