Type Here to Get Search Results !

ad

Chandigarh- गुहला-चीका क्षेत्र की बदलेगी सूरत, निर्माण के लिए भूमि खरीद को मंजूरी

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐜𝐡𝐚𝐢𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐢𝐠𝐡 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐋𝐚𝐧𝐝 𝐏𝐮𝐫𝐜𝐡𝐚𝐬𝐞 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞 (𝐇𝐏𝐋𝐏𝐂) 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐚𝐜𝐜𝐨𝐫𝐝𝐞𝐝 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐚𝐥 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐧𝐞𝐠𝐨𝐭𝐢𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐦𝐨𝐮𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐑𝐬.𝟐𝟖.𝟓𝟏 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐚𝐧𝐝𝐨𝐰𝐧𝐞𝐫𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐚𝐧𝐝𝐡𝐨𝐥𝐝𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐩𝐮𝐫𝐜𝐡𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐞-𝐁𝐡𝐨𝐨𝐦𝐢 𝐟𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐁𝐲𝐩𝐚𝐬𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐂𝐡𝐞𝐞𝐤𝐚 𝐂𝐢𝐭𝐲, 𝐊𝐚𝐢𝐭𝐡𝐚𝐥 𝐭𝐨 𝐏𝐚𝐭𝐢𝐚𝐥𝐚 𝐫𝐨𝐚𝐝 𝐢𝐧 𝐊𝐚𝐢𝐭𝐡𝐚𝐥 𝐃𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭. 

चंडीगढ़ NEWS हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (एचपीएलपीसी) की बैठक में कैथल जिला में चीका सिटी से पटियाला रोड तक बाईपास निर्माण के लिए भू-मालिकों की सहमति से ई-भूमि पोर्टल के माध्यम 60.66 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई है, जिसकी लागत लगभग 28.51 करोड़ रुपये आएगी।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिला उपायुक्तों के साथ एचपीएलपीसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भू-मालिकों द्वारा उनकी सहमति से दी गई भूमि खरीदने के बाद प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।

बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री अनूप धानक भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तावित सरकारी परियोजनाओं के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जताने वाले भू-मालिकों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने चीका, बदसुई, हरिगढ़किंगानकलार माजरापीडलतिताना गांवों के भू- मालिकों से बातचीत करते हुए कहा कि उक्त बाइपास के बनने से चीका के साथ- साथ आसपास के गांवों को भी काफी फायदा होगा और निश्चित रूप से जिले के समग्र विकास के साथ-साथ रोजगार, व्यवसाय जैसे कई अन्य अवसरों के द्वार भी खुलेंगे।

बैठक में जिला फतेहाबाद के टोहाना में बस स्टैंड के निर्माण के संबंध में एक अन्य एजेंडे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्त प्रदीप गोदारा को निर्देश दिए कि भू- मालिकों से वार्ता कर जल्द से जल्द परियोजना को अंतिम रूप दें।

बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव, डी. एस. ढेसीवित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, भूमि-जोत एवं भू-अभिलेखों की चकबंदी विभाग की निदेशक आमना तसनीम कैथल के उपायुक्त प्रदीप दहिया, फतेहाबाद के उपायुक्त प्रदीप गोदारा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

The Chief Minister, while chairing the HPLPC meeting with the Deputy Commissioners of Kaithal and Fatehabad held through video-conferencing said that after the purchase of these landholdings the work of the proposed projects to be set up on the lands voluntarily given by landowners in the Kaithal district should be expedited at the earliest.

Landowners who have consented to give their lands for proposed government projects also attended the meeting.

Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala, Transport Minister, Mool Chand Sharma, Minister of State for Revenue and Disaster Management also remained present in the meeting.

While interacting with the landowners of the villages including Cheeka, Badsui, Harigarh, Kingan, Kalar Majra, Peedal, Titina who have voluntarily given their land for the construction of the said bypass, the Chief Minister said that along with the residents of Cheeka village, the neighbouring villages would also be greatly benefited with the construction of this bypass.

"The construction of this bypass would certainly open the doors for various other opportunities like employment, business along with overall development of the district", said Manohar Lal.

Meanwhile, discussing another agenda regarding the construction of bus stand at Tohana, district Fatehabad, the Chief Minister directed the Deputy Commissioner, Pradeep Godara to make negotiations with the landowners at the earliest.

गुहला-चीका क्षेत्र की सूरत बदलेगी

वीसी में मौजूद उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सौगात से गुहला-चीका क्षेत्र की सूरत बदलेगी। इस वर्ष में पीडल से टटियाणा बाईपास का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया बड़ी तेजी से चल रही है। इस बाईपास पर लगभग 55 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और यह लगभग 12 किलोमीटर से अधिक का होगा। बाईपास बनने से आमजन को यातायात की और बेहत्तरीन व्यवस्था मिलेगी। बाईपास निर्माण के लिए जिन किसानों की भूमि अधिग्रिहित की जाएगी, उन सबकी सहमति लेकर ई-भूमि पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाईपास निर्माण से क्षेत्र के लोगों को और अधिक सुविधा मिलेगी। इस बाईपास के बनने से पंजाब जाने वाले सभी आगुंतकों को शहर के बीच से नही गुजरना पड़ेगा और उनके समय की बचत होगी तथा जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।

ये भी पढ़ें.. 

Yamunanagar

बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, पिता को दी मुखाग्नि

Shahbad

अनिल विज ने शाहबाद थाने में मारा छापा, एसएचओ सहित तीन निलंबित

HARYANA

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब 11 जिले रेड जोन में - 6 बजे बंद होंगे बाजार









  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads