Type Here to Get Search Results !

ad

Karnal- सीजेएम द्वारा जिला कारागार में जेल लोक अदालत का किया गया आयोजन

जेल लोक अदालत


करनाल
NEWS मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण करनाल सुश्री जसबीर ने बुधवार को जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इस मौके पर छोटे अपराधों में शामिल 10 अपराधों जैसे घोषित अपराधी, चोरी आदि को सीजेएम के समक्ष लाया गया जिनमें से 4 मुकदमों को मौके पर निपटया गया।

सीजेएम ने जेल अधीक्षक को उन मामलों की छानबीन करने का भी निर्देश दिया, जहां छोटे-छोटे अपराधों में विचाराधीन कैदी हैं ताकि ऐसे मामलों को अगले महीने होने वाली जेल लोक अदालत में इन विचाराधीन कैदीयों के मामलों को रखा जाए। उन्होंने जेल अधीक्षक को जेल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया और कहा कि उन दोषियों/बंदियों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित करवाएं। सीजएम ने जेल परिसर और बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

यमुनानगर के नए सिटी मजिस्ट्रेट होंगे अशोक कुमार, 2 आईएएस और 12 एचसीएस के स्थानांतरण   

Chandigarh

गुरुग्राम में बनेगा हेलीपोर्ट: अधिकारियों को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश

Chandigarh

सरकारी ऑफिस 20 जनवरी तक हुए बंद, रोस्टर सिस्टम दोबारा से अस्तित्व में आया








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads