Type Here to Get Search Results !

ad

Chandigarh- गुरुग्राम में बनेगा हेलीपोर्ट: अधिकारियों को प्रपोजल तैयार करने के निर्देश

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐃𝐮𝐬𝐡𝐲𝐚𝐧𝐭 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐭𝐚𝐥𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐡𝐞𝐥𝐢-𝐡𝐮𝐛 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐬𝐞𝐭 𝐮𝐩 𝐢𝐧 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦, 𝐰𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐦𝐚𝐧𝐲 𝐚𝐯𝐢𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐟𝐚𝐜𝐢𝐥𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐚𝐯𝐚𝐢𝐥𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐥𝐢𝐤𝐞 𝐡𝐞𝐥𝐢𝐩𝐨𝐫𝐭, 𝐡𝐚𝐧𝐠𝐚𝐫𝐬, 𝐫𝐞𝐩𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐫𝐞𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞𝐬. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐡𝐞𝐥𝐢-𝐡𝐮𝐛 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐢𝐭𝐬 𝐤𝐢𝐧𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐲 𝐭𝐨 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐛𝐨𝐯𝐞 𝐟𝐚𝐜𝐢𝐥𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐚𝐭 𝐨𝐧𝐞 𝐩𝐥𝐚𝐜𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐡𝐞𝐥𝐢𝐜𝐨𝐩𝐭𝐞𝐫𝐬.


चंडीगढ़ NEWS हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गुरूग्राम में हेलीहब बनाया जाएगाजहां पर हेलीकॉप्टरों के लिए हेलीपोर्ट से लेकर उनके हैंगररिपेयर समेत अनेक एविएशन फेसिलिटी उपलब्ध होंगी। यह हेलीहब देश में अपनी तरह का ऐसा पहला हब होगा जहां पर हेलीकॉप्टरों के लिए एक ही स्थान पर उक्त सारी सुविधाएं होंगी।

डिप्टी सीएम ने यह जानकारी आज यहां अपने कार्यालय में नागरिक उड्डयन विभागएचएसआईआईडीसीटॉऊन एंड कंट्री प्लांनिंग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी।

बैठक में हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं गुरूग्राम मैट्रोपोलिटिन डिवलेपमैंट अथोरिटी गुरूग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल,एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ताउपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटालाजिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी हैने बताया कि गुरूग्राम में जिस स्थान पर हेलीहब बनाया जाएगा वहां से मैट्रो की सुविधा भी नजदीक होगी और नोयडाभिवाड़ी आदि औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ाव भी सहज होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त प्रस्तावित हेलीहब बारे विस्तार से प्रोजेक्ट तैयार करें और जमीन लेने व अन्य सुविधाओं को शुरू करने में आने वाली अड़चनों को दूर कर कार्य शुरू करें।

The Deputy Chief Minister gave this information after presiding over a meeting of senior officers of Civil Aviation Department, HSIIDC, Town and Country Planning and other departments at his office here today.

Additional Chief Secretary, Haryana Civil Aviation Department and Chief Executive Officer of Gurugram Metropolitan Development Authority Gurugram, Sudhir Rajpal, Managing Director of HSIIDC, Vikas Gupta, OSD to Deputy Chief Minister, Kamlesh Bhadoo and other senior officers were present in the meeting.

Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala, who also holds the portfolio of Civil Aviation Department, said that the place where the heli-hub will be built in Gurugram will be near to the metro facility along with easy connectivity to industrial areas like Noida, Bhiwadi etc. He has directed the officers to prepare detailed project report of the above proposed heli-hub and expedite work for taking land and starting other facilities.

It is to be known that due to the efforts of Dushyant Chautala, many important projects have been started by the Civil Aviation Department in the state and already ongoing projects are being expedited. Work is being done expeditiously on preparing the Maharaja Agrasen Airport being built in Hisar and other projects related to the defence sector. Recently, directions were given regarding construction of alternate route from Barwala road, demolition of multipurpose hall, new boundary wall in place of old boundary wall of airport, shifting of BPCL gas bottling plant. Removal of sheds built near the airport, construction of new hangars and apron in the airport premises, construction of runway on Dhansu road, removal of power poles and lines at the construction site, establishment of 33 kilowatt sub-station, Direction has already been issued to complete the demolition of observation Home to ensure the on time construction of the terminal and other building construction.

Haryana Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala also directed the officers of the Civil Aviation Department to find additional land around Bhiwani, Narnaul and Pinjore airstrips so that other aviation related activities can be expanded. He said that such activities or projects ensure the benefit of the development of the entire area.

दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से राज्य में नागरिक उड्डïयन विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की गई हैं और पहले से चालू परियोजनाओं में तेजी लाई जा रही है। हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डï को विस्तार से तैयार करने व डिफैंस से संबंधित अन्य परियोजनाएं आरंभ करने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों बरवाला रोड़ से वैकल्पिक मार्ग के निर्माणमल्टीपर्पज हॉल को ढ़हानेहवाई अड्डे की पुरानी बाउंड्री वॉल के स्थान पर नई बाउंड्री वॉल बनानेबीपीसीएल गैस बॉटलिंग प्लांट की शिफ्टिंग करने के बारे में निर्देश दिए गए थे। एयरपोर्ट के पास आस-पास बने शेड को हटानेहवाई अड्डा परिसर में नए हैंगर व एप्रोन बनानेधांसू रोड पर रनवे के निर्माण कार्यकंस्ट्रक्शन साइट पर बिजली पोल व लाइन हटाने, 33 किलो वाट के सब स्टेशन की स्थापनाऑब्जरवेशन होम को ढहानेटर्मिनल तथा अन्य भवन निर्माण को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे भिवानीनारनौल तथा पिंजोर हवाई पट्टी के आस-पास अतिरिक्त जमीन तलाशें ताकि एविएशन से संबंधित अन्य गतिविधियों को विस्तार रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि अथवा परियोजनाओं से क्षेत्र का विकास होने में लाभ मिलता है। 

और ये भी पढ़ें.. 

Kurukshetra

ओमिक्रोन वेरिएंट: डरने की नहीं सजग रहने कीजरुरत : अंशु

Radaur
Yamunanagar  

निगमायुक्त ने गोताखोरों को दी डाइविंग सेट व ब्रीथिंग एयर कंप्रेशर किट.अब नहीं फूलेगी गोताखोरों की सांस










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads