Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- ओमिक्रोन वेरिएंट: डरने की नहीं सजग रहने की जरुरत : अंशु

SP_डा. अंशु सिंगला


कुरुक्षेत्र NEWS ओमिक्रोन वैरिएंट की बढोतरी दर में काफी अधिक है लेकिन हमें डरने की नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत है। जागरुक और सजग रहकर हम इस नए वेरिएंट को हराने में कामयाब होंगे। जिला पुलिस नियमों की पालना करवाने के साथ-साथ आमजन को कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए जागरुक भी कर रही है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डा. अंशु सिंगला के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा हरियाणा-सुरक्षित महामारी-अलर्ट- अभियान के तहत कोविड-19 नियमों की पालना कराने हेतु जारी किए गए। कोविड का ओमिक्रॉन वेरिएंट सक्रिय होने के चलते पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिसकर्मियों को खुद की सुरक्षा करने और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। अब पुलिस थानों और एसपी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले मास्क व वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क वालों को बाहर ही रोक दिया जाएगा। उनका 500 रुपये का चालान भी किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सैकड़ों लोग अपने काम के लिए आते-जाते हैं। एसपी-एएसपी और डीएसपी को शिकायत देने वालों के साथ ही विभिन्न मामलों में सत्यापन कराने और डीएसपी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए लोगों का आवागमन रहता है। अधिकारियों से मुलाकात के बाद कई मामलों में रीडर के यहां बयान दर्ज कराने होते हैं। पुलिस की दर्जनभर विंडो पर लोगों से सीधा संपर्क रहता है। वहीं थानों में भी रोजाना कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में कोविड की वर्ष 2020 और 2021 की दोनों लहर के समय दर्जनों पुलिसकर्मी कोविड से संक्रमित हुए थे। इससे पुलिस का कार्य प्रभावित होता है। अबकी बार कोविड का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। उसके चलते पुलिस अधिकारी पहले ही अलर्ट हो गए हैं। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वालों के चालान काटने का अभियान चल रहा है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने के आदेश जारी कर दिए गए थे।

पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने कहा कि महामारी-अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत अब एसपी कार्यालय में बिना मास्क लगाए किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी कार्यालय और थाना-चौकियों में भी इस नियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। थानों पर पहरा ड्यूटी और एसपी कार्यालय पर गार्ड ड्यूटी वाले पुलिस कर्मियों को इसका दायित्व सौंपा गया है। मास्क लगाने से पुलिसकर्मियों के साथ ही शिकायत लेकर आने वालों की सुरक्षा भी बढ़ती है। संक्रमण से बचने के लिए सभी का मास्क लगाना अनिवार्य है। कोविड से बचाव के अभियान में लोगों को जागरूक होकर सहयोग करना चाहिए, 3 जनवरी 2021 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने कोविड के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना मास्क के 494 लोगों के चालान किये गए। 

और ये भी पढ़ें.. 

Yamunanagar  

बिना मास्क मिले 16 दुकानदारों के नगर निगम ने काटे चालान, मास्क पर सख्ती

Panchkula

कोरोना ब्लास्ट- 24 घंटों में 162 कोरोना संक्रमित, 1 की मौत   

Radaur

घर से लापता युवक अपने दोस्तों के साथ चोरी करने गया, वहां उसे लगा करंट, हुई मौत, दोस्तों ने फेंका पश्चिमी यमुना नहर में









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads