SP_डा. अंशु सिंगला
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सैकड़ों लोग
अपने काम के लिए आते-जाते हैं। एसपी-एएसपी और डीएसपी को शिकायत देने वालों के साथ
ही विभिन्न मामलों में सत्यापन कराने और डीएसपी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए
लोगों का आवागमन रहता है। अधिकारियों से मुलाकात के बाद कई मामलों में रीडर के
यहां बयान दर्ज कराने होते हैं। पुलिस की दर्जनभर विंडो पर लोगों से सीधा संपर्क
रहता है। वहीं थानों में भी रोजाना कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। ऐसे में
कोविड की वर्ष 2020 और 2021 की दोनों लहर के समय दर्जनों पुलिसकर्मी कोविड से संक्रमित हुए
थे। इससे पुलिस का कार्य प्रभावित होता है। अबकी बार कोविड का नया वेरिएंट तेजी से
फैल रहा है। उसके चलते पुलिस अधिकारी पहले ही अलर्ट हो गए हैं। बिना मास्क के
सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वालों के चालान काटने का अभियान चल रहा है। इसके साथ
ही पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने के आदेश जारी कर दिए गए थे।
पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने कहा
कि महामारी-अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत अब एसपी कार्यालय में बिना मास्क
लगाए किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी कार्यालय और थाना-चौकियों
में भी इस नियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। थानों पर पहरा ड्यूटी और एसपी
कार्यालय पर गार्ड ड्यूटी वाले पुलिस कर्मियों को इसका दायित्व सौंपा गया है।
मास्क लगाने से पुलिसकर्मियों के साथ ही शिकायत लेकर आने वालों की सुरक्षा भी
बढ़ती है। संक्रमण से बचने के लिए सभी का मास्क लगाना अनिवार्य है। कोविड से बचाव
के अभियान में लोगों को जागरूक होकर सहयोग करना चाहिए, 3 जनवरी 2021 को
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने कोविड के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ
कार्रवाई करते हुए बिना मास्क के 494
लोगों के चालान किये गए।
और ये भी पढ़ें..
बिना मास्क मिले 16 दुकानदारों के नगर निगम ने काटे चालान, मास्क पर सख्ती
कोरोना ब्लास्ट- 24 घंटों में 162 कोरोना संक्रमित, 1 की मौत