Karnal : कोरोना से संक्रमित जिले में मिले 199 नये पोजिटिव केस, एक व्यक्ति की हुई मृत्यु : DC निशांत कुमार यादव
city life haryanaJanuary 08, 2022
0
कोरोना से संक्रमित जिले में मिले 199 नये पोजिटिव केस, 7 व्यक्ति हुए ठीक
CITY LIFE HARYANA | करनाल :उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना के 199 नये पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 7 व्यक्ति ठीक हुए हैं। उपायुक्त ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक 654143 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2241 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 40712 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 39548 मरीज ठीक होकर घर चले गए। उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना से संक्रमित 199 नये पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 7 व्यक्ति ठीक हुए है तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। जिला में अब तक 556 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना वायरस के 608 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।