हर समस्या का हल संस्कारों से : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पौंटा साहिब मार्ग जगाधरी में सम्राट मिहिर भोज गुरूकुल विद्यापीठ के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने विशिष्ठï अतिथि के रुप में शिकरत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदय व अन्य महानुभावो को पगडी पहनाकर व शॉल भेट करने के साथ-साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुर्जर समाज द्वारा जगाधरी में बनाए जा रहे सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ के शिलान्यास समारोह के अवसर पर सम्राट मिहिर भोज चौक पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली। उनके साथ ही हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, नगर निगम के मेयर मदन चौहान व अन्य महानुभावों ने भी हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। लगभग 20 बीघा जमीन पर बनने वाले सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ के निर्माण पर 20 से 25 करोड़ रुपये तक की राशि खर्च होगी और इसमें विद्यार्थियों को सीबीएसई के पैटर्न पर पढ़ाई करवाई जाएगी।
सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महापुरुष सभी के सांझे होते हैं और इस गुरुकुल में सभी धर्मों, जातियों व वर्गों के विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे। इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई होगी और यह गुरुकुल लडक़ों के लिए होगा तथा यह गुरुकुल कुरुक्षेत्र के गुरुकुल की तर्ज पर होगा। उन्होंने कहा कि प्राचीन शिक्षा पद्घति के अलावा यहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी सीबीएसई पैटर्न की तर्ज पर पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुकुल बनाने वाली संस्था बहुत पहले से गांव देवधर में भी शिक्षण संस्थान चला रही है जहां दूर-दूर से लड़कियां पढऩे आती हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सामान्य व्यक्ति होने के नाते उनका इस क्षेत्र से 1984 से सम्बन्ध रहा है और जो पौधा गुरुकुल शिक्षण संस्थान देवधर के संरक्षक ओम प्रकाश गांधी ने लगाया था आज वह वट वृक्ष बन गया है। उन्होंने कहा कि आज मकर सक्रांति का दिन है असम में इसे पीहू, दक्षिण में पोगुल तथा कई क्षेत्र में इसे उतरायण के नाम से पुकारते हैं यानि यह सूर्य की पूजा का दिन है। उन्होंने इस दिन की सभी को बधाई दी और कहा कि राज्य मिहिर भोज का अपना इतिहास है और उन्होंने देश की संस्कृति की रक्षा के लिए महान कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर संस्कार युक्त शिक्षण संस्थाओं को खोलना एक विशेष महत्वपूर्ण कार्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुकुल प्राचीन पद्घति है जहां अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यार्थी गुरु को दक्षिणा देते हैं और गुरुकुलों में श्रद्घा का भाव कायम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ सारा समाज व संसार जुडे और यदि नहीं जुडेगा तो भ्रष्टïाचार फैलेगा। उन्होंने कहा कि हर समस्या का हल संस्कारों से है। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि गलत कार्यों को रोकने के लिए भाई चारे का कायम रखें तथा देश व समाज की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि संस्थाएं बहुत कुछ कर सकती हैं। इसलिए नैतिक शिक्षा, ग्रंथों की शिक्षा व गीता श£ोकों को हरियाणा प्रदेश में पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि वे 1983 में गुरुकुल शिक्षण संस्थान देवधर के संरक्षक ओम प्रकाश गांधी से मिले थे और उनके आदर्शों का उनके जीवन में प्रभाव है जिन्होंने हमेशा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल शिक्षण संस्थान के लिए समाज के लोग योगदान करें क्योंकि समाज हमेशा समाज के लिए करता है और सरकार भी समाज के लिए ही कार्य करती है। उन्होंने गुरुकुल शिक्षण संस्थान के लिए एक करोड़ रुपये की मैचिंग ग्रांट, 51 लाख रुपये की सरकारी सहायता तथा अपने व्यक्तिगत खाते से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।