Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

NEWS Desk- ह्दय गति रूकने से मौत: पंचकूला कार में मिला था युवक का शव

पत्नी व बच्चो को बरवाला से लेने गया था मृतक कदम



न्यूज़ डेक्स: रादौर मसंरपुर गांव (यमुनानगर) निवासी एक युवक की पंचकूला के सेक्टर 11 से गुजरते समय अचानक मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मृतक मसाना रांगडान के सरकारी स्कूल में लैब सहायक के पद पर कार्यरत था। मृतक बरवाला निवासी अपनी बहन के पास से कुछ दिनों से रह रही अपनी पत्नी व बच्चों को लेने के लिए गया था। लेकिन इस दौरान यह हादसा हो गया। जैसे ही गांव में यह खबर पहुंची तो गांव में मातम पसर गया। युवक दो लड़को का पिता था।

हाइलाइट्स

सेक्टर 11 में कार में संदिग्ध हालात में मिला था युवक का शव।

सफेद कलर की अल्टो में नंबर HR 02 R 5687 में मिला एक युवक का शव।

मौके पर फॉरसिक की टीम व पंचकूला पुलिस ACP विजय नेहरासेक्टर 5 थाना SHO दलीप कुमारसेक्टर 10 पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र यादवक्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंचार्ज कर्मवीर सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंचार्ज अमन कुमार और कई पुलिस अधिकारी पहुंचे व जांच में जुटे।

मृतक युवक की पहचान कदम सिंह  के रूप में हुई है।

जिसकी उम्र करीब 38 वर्षीय है और वह रादौर (यमुनानगर) का रहने वाला है।

मृतक युवक पेशे से लैब सहायक टीचर था।

रादौर मसंरपुर गांव (यमुनानगर) निवासी 37 वर्षीय कदम सिंह पिछले कई वर्षो से सरकारी स्कूल में लैब सहायक के पद पर कार्यरत था। इन दिनों वह मसाना रांगडान के माध्यमिक स्कूल में अपनी सेवाए दे रहा था। उसकी पत्नी कुछ दिनों से उसकी बहन के पास बरवाला गई हुई थी। उसे लेने के लिए ही वह बुधवार को अपने घर से गया था। लेकिन रात्रि के समय वह अपने एक रिश्तेदार के पास पंचकूला चला गया। सुबह वहां से बरवाला के लिए निकला लेकिन सेक्टर 11 में उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी। प्राथमिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक की बताया जा रहा है। 





 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads