पत्नी व बच्चो को बरवाला से लेने गया था मृतक कदम
न्यूज़ डेक्स: रादौर मसंरपुर गांव (यमुनानगर)
निवासी एक युवक की पंचकूला के सेक्टर 11 से गुजरते समय अचानक
मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मृतक मसाना रांगडान के सरकारी
स्कूल में लैब सहायक के पद पर कार्यरत था। मृतक बरवाला निवासी अपनी बहन के पास से
कुछ दिनों से रह रही अपनी पत्नी व बच्चों को लेने के लिए गया था। लेकिन इस दौरान
यह हादसा हो गया। जैसे ही गांव में यह खबर पहुंची तो गांव में मातम पसर गया। युवक
दो लड़को का पिता था।
हाइलाइट्स
सेक्टर 11 में कार में संदिग्ध हालात में मिला था युवक का शव।
सफेद कलर की अल्टो में नंबर HR 02 R 5687 में मिला एक युवक का शव।
मौके पर फॉरसिक की टीम व पंचकूला पुलिस ACP विजय नेहरा, सेक्टर 5 थाना SHO दलीप कुमार, सेक्टर 10 पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र यादव, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंचार्ज कर्मवीर सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंचार्ज अमन कुमार और कई पुलिस अधिकारी पहुंचे व जांच में जुटे।
मृतक युवक की पहचान कदम सिंह के रूप में हुई है।
जिसकी उम्र करीब 38 वर्षीय है और वह रादौर (यमुनानगर) का रहने वाला है।
मृतक युवक पेशे से लैब सहायक टीचर था।