संबंधित गांवों के बाशिंदों के साथ-साथ सभी को मिलेगा पूरा लाभ, 54 करोड़ से होगा लगभग 12 किलोमीटर में निर्माण कार्य, भविष्य में संबंधित गांवों को किया जाएगा नगरपालिका क्षेत्र में शामिल, इन गांवों में होगा शहरों की तर्ज पर विकास कार्य- विधायक ईश्वर सिंह
गांव पीढ़ल से टटियाना तक 54 करोड़ रुपये की लागत
से लगभग 12 किलोमीटर का बाईपास निर्माण होगा। इस बाईपास के लिए संबंधित
गांवों के जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित होनी है,
उन्होंने सोमवार को विधायक ईश्वर सिंह
के आवास पर पहुंच कर उनका आभार प्रकट किया और साथ ही शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर
सम्मानित किया।
विधायक ईश्वर सिंह ने किसानों व उपस्थित
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाईपास के निर्माण से चीका की सूरत बदलेगी और
विकास के नए अध्याओं का सूत्रपात भी होगा। इस बाईपास से पीढ़ल, बदसुई, चीका, कल्लरमाजरा, हरिगढ़ किंगण व
टटियाणा के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ आम जन को भी यातायात की
बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन सभी संबंधित गांवों को
नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने का भरसक प्रयास करेगा, जिससे इन सभी गांवों
में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में
करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं व परियोजनाओं को प्राथमिकता से करवाया जा रहा
है। आने वाले समय में गुहला-चीका क्षेत्र का स्वरूप जिला स्तर का निकलकर आएगा।
बाईपास निर्माण से आम जन को सुविधा मिलेगी। पंजाब में आवागमन करने वाले व्यक्तियों
को शहर में से नहीं गुजरना पड़ेगा,
जिससे जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।
विशेषकर गेहूं व धान के सीजन में व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस बाईपास के बनने से
इस क्षेत्र में नए उद्योग धंधे स्थापित होंगे। बड़ी-बड़ी औद्योगिक ईकाईयां, हॉटल, पम्प आदि लगेंगे, जिससे स्थानीय लोगों
को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। इस बाईपास के निर्माण में लगभग 54 करोड़ रुपये के राशि
खर्च की जाएगी और इसके लिए लगभग 60 एकड़ भूमि की खरीद होगी। विधायक ने बाईपास व अन्य विकास
कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
का आभार प्रकट किया। इस मौके पर गुरुचरण सिंह,
बलजीत सिंह, देवराज, शिव कुमार, गुरविंद्र सिंह, करम सिंह, गुरनाम सिंह, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, मलकीत, सुखदेव, दिलबाग सिंह, सुरेश कम्बोज, महेंद्र सिंह, राजेश खन्ना, नच्छतर सिंह, कुलविंद्र सिंह, हरिचंद सहित अन्य सबंधित
किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..
ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर बनेंगे दस रेलवे स्टेशन
पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से की मुलाकात