Karnal - काष्ठ आधारित उद्योगों के नए लाईसेंस देने के लिए ऑनलाइन फार्म की अंतिम तिथि अब 15 फरवरी : उपायुक्त निशांत कुमार यादव
city life haryanaJanuary 29, 2022
0
काष्ठ आधारित उद्योगों के नए लाईसेंस देने के लिए ऑनलाइन फार्म की अंतिम तिथि अब 15 फरवरी
करनाल | NEWS -हरियाणा सरकार ने काष्ठ आधारित उद्योगों के हित को ध्यान में रखते हुए नए लाईसेंस देने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का समय 15 फरवरी 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि काष्ठ की उपलब्धता को देखते हुए राज्य सरकार ने नए लाईसेंस देने के लिए 15 दिसम्बर 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 निर्धारित की गई थी, परंतु तकनीकी कारणों की वजह से यह पोर्टल निर्धारित अवधि के अंदर अवरूद्घ होता रहा जिस कारण नए लाईसेंस लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवदेन फार्म समय पर नही भर सके। राज्य सरकार ने अब काष्ठï आधारित उद्योगों के हित को ध्यान में रखते हुए नए लाईसेंस देने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का समय 15 जनवरी से 15 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। उपायुक्त ने बताया कि काष्ठï आधारित उद्योगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.haryanaforest.gov.in पर अब 15 फरवरी 2022 तक खुला रहेगा जिस पर आवेदन किए जा सकते हैं