- कृषि भूमि के हर एकड़ का करवायें पंजीकरण, फायदा उठाने के लिए दें प्रोत्साहन: उपायुक्त सिवाच
- योजना के तहत पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवायें किसान अपनी फसलों का पंजीकरण: उपायुक्त
-ऐप की सहायता से वैरिफिकेशन को दें गति, गलत वैरिफिकेशन पर की जाएगी कार्रवाई
-उपायुक्त ने विडियो कान्फ्रेंस के उपरांत बैठक लेते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनीपत | NEWS - कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस पर उपायुक्त ललित सिवाच ने विश्वास दिलाया कि योजना का पूर्ण लाभ किसानों को देते हुए योजना को सफल बनायेंगे। विडियो कान्फ्रेंस के आधार पर उपायुक्त ललित सिवाच ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करें, ताकि किसान स्वयं आगे आकर योजना का फायदा उठाये। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत अब पोर्टल पर पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है। इसका पूर्ण लाभ उठाते हुए हर किसान का पंजीकरण करवायें। योजना के तहत एक-एक एकड़ का पंजीकरण करवाया जाए। भूमि का एकड़ भी पंजीकरण रहित नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोनीपत में करीब 26 हजार किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है।
उपायुक्त सिवाच ने का कि ई-गिरदावरी का डाटा पूर्ण होने पर उसे लॉक कर दिया जाए, ताकि बाद में उसमें किसी प्रकार का फेरबदल न किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जो किसान फल तथा सब्जियां उगाते हैं तो उनकी फल-सब्जियों को ही पंजीकृत किया जाए। इसके अलावा उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन येाजना की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी भी गोदामों व कोल्ड स्टोरेज इत्यादि की जांच अवश्य करें। उन्होंने आत्मा स्कीम के तहत भी जरूरी निर्देश दिए।