पूरे जोर - शोर से चलाएंगे सदस्यता अभियान - सचिन शर्मा
जगाधरी | NEWS - हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा पार्टी सदस्यता अभियान के लिए नियुक्त किये गए प्रभारी सचिन शर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन पी डब्ल्यू डी, रेस्ट हाउस जगाधरी में किया गया। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने प्रभारी सचिन शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अकरम खान ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को ज़्यादा संख्या में सदस्य्ता करनी है, ताकि भाजपा सरकार को हराकर देश व प्रदेश को भाजपा से बचाया जा सके। वही कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, श्याम सुन्दर बतरा ने कहा की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ उम्मीद की नजर से देख रही है। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में पार्टी मजबूती की और बढ़ रही है तो वही आने वाले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और हम सभी को चाहिए हम कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित लोगों को सदस्यता अभियान के अंतर्गत पार्टी से जोड़ें। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी अपनी राय रखी। इस मौके नरपाल गुर्जर, कपिल खेतरपाल, मनोज जयरामपुर, दवेंद्र पार्षद, हरमीन कौर कोहली पार्षद, राय सिंह प्रवक्ता, राजेश शर्मा, विजय गौतम,गगन खरोड, मोहन वर्मा, मेम सिंह दहिया, अमरजीत कोहली, आकाश बतरा, प्रदीप काका, दीप्ति शर्मा, विक्रम सैनी, हार्दिक सखूजा, विक्रम सिंह, गुरमिंदर सिंह, राजिन्दर, रमेश, फूलचंद, सुरेश, कुलजीत, इकबाल खान, प्रदीप कुमार, अमन शर्मा, अभिषेक, अनुज शर्मा, अमित कुमार ,सौरव कुमार,रोबिन जॉन, राजीव भारद्वाज, अरमान, प्रेम अरोड़ा ,राहुल बंसल,सतनाम आदि मौजूद रहे।