Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बच्चों को पोलियों की दो बूंद पिला कर किया पोलियों अभियान का आरम्भ

 पोलियों की दो बूंद पिला कर किया पोलियों अभियान का आरम्भ 

यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता के दिशा - निर्देशानुसार मुकुंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में पोलियों अभियान का आरम्भ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा बच्चों को पोलियों की दो बूंद पिला कर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला यमुनानगर में पोलियों नेशनल इम्युनाईजेशन डे एन.ई.डी. आज से पोलियों अभियान का आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से देश व हरियाणा प्रान्त में वर्ष 2010 से पोलियों का कोई भी केस नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियों मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को इस चरण में पोलियों की डोज पिलवाना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी बच्चा पोलियों की दो बुंदो से वंचित न रहे और पोलियों के विषाणु के प्रति प्रतिरक्षित रहे।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि पोलियों का खतरनाक विषाणु हमारे दो पड़ोसी देशों पाकिस्तान व अफगानिस्तान को छोड़ कर बाकि पूरे विश्व से खत्म हो गया है जिसमें पिछले वर्ष पाकिस्तान में जनवरी 21 तक 84 केस व अफगानिस्तान में नवंबर 21 तक 4 केस रिपोर्ट हो चुके हैं जोकि हमारे देश के लिए एक गंभीर बात है क्योकि इन देशों से हमारे देश की बडी सीमा लगती है, जिस कारण हमें पोलियो संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के चलते पूरे जिले के साथ-साथ पोलियों अभियान उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे ईटों के भट्टे, मुर्गी फार्म, फैक्ट्रियों, कंसट्रक्शन साईट, स्टोन क्रशर, माइनिंग एरिया, झुग्गी झोपडियों व शहरी सल्म में भी किया जाएगा, जिसके तहत जिले में सभी जन्म से 5 वर्ष तक के अनुमानित 130474 बच्चों को पोलियो की वैक्सीन की 2 बूंदो पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय विवेक ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिले में कुल 130474 बच्चों को पोलियों की वैक्सीन की दो-दो बूंदे पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्य के लिए 2404 वैक्सिनेटरस, 39 मोबाइल टीमो का गठन किया है जिनको 114 सुपरवाईजरस द्वारा सुपरवाइज किया जाएगा। सभी टीमों द्वारा कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य हिदायतों का पालन करते हुए बच्चों को पोलियों की वैक्सीन पिलाई जाएगी, जैसे सभी स्वास्थ्यकर्मी मास्क का प्रयोग करेंगे, दो गज की दूरी बनाएं रखेंगे तथा पोलियों की दवा पिलाने से पहले हैंड सैनीटाईजर का प्रयोग करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब से अरविन्द गुप्ता, श्वेतांक चानना, डॉ. राजेश मग्गो, उप सिविल सर्जन डॉ राजेश परमार, डॉ चारु कालड़ा, डॉ नरेश  पंकज ग्रोवर, दीपिका के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads